• img-fluid

    कोरोनाः आज मिले 50 हजार के करीब नए मरीज, देश में आंकड़ा पहुंचा 13 लाख के करीब

    July 24, 2020

    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरसके मामले अब खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटों में आए नए मामले सामने आने के बाद कोरोना  संक्रमित मरीजों की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंंत्रालय  के आंकड़ों के मुताबिक, ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49,310 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 740 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। एक दिन में तेजी से बढ़े कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख 87 हजार 945 हो गई है जबकि कोरोना से अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है।
    स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 4,40,135 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 30,601 मरीजों की मौत हो गई है और 8,17,208 लोग ठीक हो चुके हैं। एक विदेशी लौट चुका है। इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.45% हो गया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है।

    Share:

    चीन ने अब तिब्‍बत सीमा के पास बनाई 20 किलोमीटर लंबी सड़क!

    Fri Jul 24 , 2020
    रिकॉन्गपिओ (किन्नौर)। गलवान वैली में भारतीय जवानों के साथ झड़प से उपजे तनाव के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने हिमाचल के किन्नौर जिले की सीमा से सटे अपने कब्जे वाले तिब्बत में सड़क निर्माण किया है। चीन ने यहां 20 किमी तक सड़क निर्माण किया है। बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved