नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह के आयोजन में एक या दो महीने की देरी हो सकती है।
बता दें कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह का आयोजन खेल दिवस के अवसर पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में किया जाता है, इस अवसर पर राष्ट्रपति एथलीटों को खेल पुरस्कार प्रदान करते हैं।
खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया”खेल मंत्रालय ने जुलाई के मध्य में राष्ट्रपति को पत्र लिखा था और राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 आयोजित करने के लिए उनकी राय और अनुमोदन की मांग की थी। हमें अभी तक राष्ट्रपति कार्यालय से प्रतिक्रिया नहीं मिली है। जिसका अर्थ यह है कि निश्चित रूप से इस वर्ष के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।”
सूत्र ने कहा, “हम नहीं जानते कि समारोह कैसे आयोजित किया जाएगा? हम उसी पर राष्ट्रपति के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमारे पास इस वर्ष 500 से अधिक आवेदन हैं इसलिए हमारा काम भी उस तरह से बढ़ा है।”
सूत्र ने आगे कहा कि एक निर्णय सही समय पर लिया जाएगा और हम बाद में पुरस्कारों के प्रदान करने का भी विकल्प रख रहे हैं।
सूत्र ने कहा, “इस समय हमें सभी की सुरक्षा को देखना आवश्यक हैं। हमारा ध्यान पुरस्कारों को प्रदान करना है और हम इस पर काम कर रहे हैं। यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो हम पुरस्कारों की घोषणा कर सकते हैं और उन्हें एक या दो महीने बाद प्रदान कर सकते हैं।”
सूत्र ने कहा,”अभी, केवल यह कह सकते हैं कि हम खेल पुरस्कारों पर निर्णय सही समय पर करेंगे, और इन दिनों भी राष्ट्रपति भवन में कोई समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा है, तो आइए देखें कि क्या होता है। पिछले वर्षों में भी, पुरस्कार थोड़े विलंब से आयोजित किए गए थे। इस मामले में पुरस्कार इस वर्ष समय पर नहीं दिए जा सकते हैं, पुरस्कार वितरण एक या दो महीने बाद हो सकता है। हमें सभी की सुरक्षा देखनी होगी।” (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved