मॉस्को। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच इंसानों के बाद अब पक्षियों पर वायरस ने अटैक (Virus Attack) कर दिया है. रूस(Russia) में पक्षियों की रहस्मयी मौत (Mysterious Death of Birds) से लोग हैरान हैं. मरे हुए पक्षियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. रूस (Russia) के क्रीमिया में अजोव सागर के किनारे हजारों पक्षी मरे हुए मिले हैं. समुद्र तट पर 7000 काले गर्दन वाले ग्रीब्स, समुद्री कबूतर और गुल मृत पाए गए हैं.
क्रीमियन फेडरल यूनिवर्सिटी (Crimean Federal University) के प्रोफेसर ग्रिगोरी प्रोकोपोव ने कहा कि बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत दर्ज की गई है. आंकड़ा हजारों में है. उन्होंने आशंका जताई की पक्षियों पर किसी वायरस ने अटैक किया है. इस वायरस संक्रमण की वजह से पक्षियों के तंत्रिका तंत्र (Nervous System) को नुकसान पहुंच रहा है. हालांकि वैज्ञानिक अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. अनुमान यह भी है कि ये सीजनल वायरल अटैक ही हो. पशु चिकित्सक मामले का गहनता से अध्यन कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved