img-fluid

कोरोना: रूस में पक्षियों की रहस्यमयी मौत, गोल-गोल घूमकर तोड़ रहे दम

October 05, 2021

मॉस्को। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच इंसानों के बाद अब पक्षियों पर वायरस ने अटैक (Virus Attack) कर दिया है. रूस(Russia) में पक्षियों की रहस्मयी मौत (Mysterious Death of Birds) से लोग हैरान हैं. मरे हुए पक्षियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. रूस (Russia) के क्रीमिया में अजोव सागर के किनारे हजारों पक्षी मरे हुए मिले हैं. समुद्र तट पर 7000 काले गर्दन वाले ग्रीब्स, समुद्री कबूतर और गुल मृत पाए गए हैं.
क्रीमियन फेडरल यूनिवर्सिटी (Crimean Federal University) के प्रोफेसर ग्रिगोरी प्रोकोपोव ने कहा कि बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत दर्ज की गई है. आंकड़ा हजारों में है. उन्होंने आशंका जताई की पक्षियों पर किसी वायरस ने अटैक किया है. इस वायरस संक्रमण की वजह से पक्षियों के तंत्रिका तंत्र (Nervous System) को नुकसान पहुंच रहा है. हालांकि वैज्ञानिक अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. अनुमान यह भी है कि ये सीजनल वायरल अटैक ही हो. पशु चिकित्सक मामले का गहनता से अध्यन कर रहे हैं.



वैज्ञानिकों का कहना है कि ये वायरस पक्षियों पर दो तरह से हमला करता दिख रहा है. शुरुआती जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि पक्षियों की मौत की वजह जहर और साइकोलॉजिकल सिचुएशन दोनों से हो सकती हैं. पक्षियों की मौत के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि पक्षी को गोल-गोल घूमते हुए जमीन पर गिर रहे हैं. यानी कि जिन पक्षियों का तंत्रिका तंत्र खराब हो रहा है वे गोल-गोल घूम कर मर रहे हैं. जांच में पता चला है कि पक्षी पहले बीमार हो रहे हैं इसके बाद उनकी मौत हो रही है.
एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि बढ़ता प्रदूषण (Pollution) पक्षियों की मौत की वजह हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में प्रदूषण बहुत ज्यादा है. फेडरल सेंटर फॉर एनिमल हेल्थ के विशेषज्ञ मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं, फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी.

Share:

Drugs Case: आर्यन खान का एक और दोस्त गिरफ्तार, ड्रग पैडलर भी चढ़ा हत्‍थे

Tue Oct 5 , 2021
मुंबई। ड्रग्स केस (Drugs Case) में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे (son of bollywood actor shahrukh khan) आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को जहां एक तरह कोर्ट ने आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका खारिज (bail application rejected) करते हुए उसे 7 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved