img-fluid

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की टॉप टेन सूची से राजस्थान बाहर

August 02, 2020

जयपुर । कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे राजस्थान के लिए राहतभरी खबर है। देश में अब तक कोरोना से संक्रमित राज्यों की टॉप टेन सूची में शामिल चल रहा राजस्थान अब 11वें नंबर पर आ गया है। इसका मतलब यह है कि देश के 10 अन्य राज्यों में जितनी रफ्तार से कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, राजस्थान ने उसमें कमी लाने का प्रयास किया है।

कोरोना संक्रमितों की सूची में अब महाराष्ट्र 4 लाख 31 हजार 719 कुल मरीजों के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु हैं, जहां 2 लाख 51 हजार 738 संक्रमित है। आंध्रप्रदेश 1 लाख 50 हजार 209 केस के साथ तीसरे, दिल्ली 1 लाख 36 हजार 716 केस के साथ चौथे, कर्नाटक 1 लाख 29 हजार 287 केस के साथ पांचवें, उत्तरप्रदेश 89 हजार 48 केस के साथ छठें, पश्चिम बंगाल 72 हजार 777 केस के साथ सातवें, तेलंगाना 66 हजार 677 केस के साथ आठवां, गुजरात 62 हजार 574 केस के साथ नौंवें तथा बिहार 54 हजार 508 केस के साथ दसवें स्थान पर हैं।राजस्थान अब तक इस टॉप टेन सूची में शामिल रहा है।

अनलॉक के 2 चरण पूरे होने के दौरान हालांकि, राजस्थान में रोजाना नए संक्रमित मिलने का सिलसिला तेज हुआ हैं, लेकिन बेहतर प्रबंधन से अन्य राज्यों के मुकाबले नए संक्रमित मिलने की दर को रोका जा सका है। इसी कारण राजस्थान इस सूची से बाहर हुआ है। राजस्थान में अभी कोरोना के 43 हजार 804 कुल संक्रमित हैं।

Share:

चंडीगढ़ में कोरोना मरीज ने अस्पताल से कूदकर की आत्‍महत्‍या

Sun Aug 2 , 2020
चंडीगढ़ । चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रविवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव मरीज ने पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद अस्पताल में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सैक्टर 55 निवासी 60 वर्षीय चुन्नी लाल को कोरोना पॉजिटिव होने का कारण जीएमसीएच 32 में भर्ती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved