नई दिल्ली (New Delhi)। देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों में वृद्धि (Increase in cases of corona infection) जारी है। 163 दिन बाद चार हजार से ज्यादा लोग एक दिन में कोरोना संक्रमित मिले हैं। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को देश में 4,435 लोग संक्रमित (4,435 people infected) पाए गए। इसी के साथ सक्रिय केस (active case) की संख्या 23,091 पहुंच गई है। वहीं, मंगलवार को संक्रमण से 15 लोगों ने जान (15 people lost their lives) गंवा दी। महाराष्ट्र और केरल में चार-चार और छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी व राजस्थान में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। अब तक संक्रमण के चलते कुल पांच लाख 30 हजार 916 मौतें हो चुकी हैं।
38%संक्रमण प्रसार में नए स्वरूप की भूमिका
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार के इम्पॉवर्ड ग्रुप एक की बैठक में इन्साकॉग ने कहा कि देश में 38 फीसदी संक्रमण प्रसार के पीछे वायरस का नया स्वरूप जिम्मेदार है। इन्साकॉग ने बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग के शीर्ष अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें बताया कि ओमिक्रॉन और इसके उप स्वरूप देश में प्रमुख रूप से बने हुए हैं। इसके चलते संक्रमण दर में इजाफा हुआ है विशेष रूप से देश के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में देखा गया है।
इन्साकॉग के मुताबिक, वायरस का एक नया स्वरूप एक्सबीबी.1.16 को भारत के विभिन्न हिस्सों में देखा गया है, जो आज तक संक्रमण के 38.2% के लिए जिम्मेदार है। बीते मार्च माह के तीसरे सप्ताह तक एकत्र नमूनों में एक्सबीबी स्वरूप सबसे अधिक मिला है। हालांकि, देश के कुछ हिस्सों में बीए.2.10 और बीए.2.75 उप स्वरूप का भी पता चला जो एक्सबीबी की तरह ओमिक्रॉन स्वरूप से निकले हैं।
अधिकांश मामले हल्के लक्षण वाले
रिपोर्ट में इन्साकॉग ने यह स्वीकार किया कि देश के कई जिलों में संक्रमण तेजी से बढ़ा है, लेकिन यहां अस्पतालों में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ी है। अधिकांश मामले हल्के लक्षण वाले दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें घरों में ही आइसोलेट रहने की सलाह दी जा रही है। जिन लोगों को पहले से दूसरी बीमारियां हैं उनमें जरूर कोरोना के लक्षण मध्यम से गंभीर स्थिति तक दर्ज किए जा रहे हैं। इन्साकॉग ने रिपोर्ट में यह भी सिफारिश की है कि देश में कोरोना रोधी टीका की बूस्टर खुराक को लेकर बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि वायरस के नए स्वरूप को आबादी में प्रभावी होने से रोका जा सके। देश में अब तक 4,47,33,719 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 0.05 फीसदी मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
98.76 फीसदी मरीज हुए ठीक
98.76 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं। 1.19 फीसदी मरीजों की मौत हो चुकी है। इनके अलावा दैनिक संक्रमण दर 3.38 फीसदी पहुंच गया है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.97 फीसदी है। देश में अब तक 220.66 करोड़ कोविड की डोज लगाई जा चुकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved