img-fluid

Corona : इन राज्‍यों में भी बढ़ा खतरा, महाराष्ट्र में आए 15 हजार से ज्यादा नए केस

March 13, 2021

नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. यहां प्रतिदिन आने वाले केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. एक बार फिर राज्य में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं मुंबई में भी 1,646 नए मामले पाए गए हैं. दिल्ली में भी नए केस आने का सिलसिला जारी है, तो वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में पिछले दो महीने में पहली बार 600 से ज्यादा नए कोरोना (Corona) केस सामने आए हैं.



महाराष्ट्र (Maharashtra) की बात करें, तो यहां स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज 15,817 नए कोरोना (Corona) के मामले मिले हैं. यह इस साल सामने आने वाले रोजाना मामलों में सबसे अधिक संख्या बताई गई है. वहीं मुंबई में 1646 मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण की वजह से राज्य में 56 लोगों की जान चली गई. मुंबई (Mumbai) में चार मौतें हुई हैं. वर्तमान में राज्य में 5,42,693 लोग होम क्वारनटीन हैं और 4,884 लोगों को कोरोना (Corona) सेंटर में रखा गया है. राहत की खबर ये है कि आज 11 हजार 344 पेशेंट को अस्पताल से घर भेजा गया है. राज्य में रिकवरी रेट 92.79 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर 2.31 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस (Positive Case) की दर 13.18 प्रतिशत है. अभी महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1,10,485 है. नासिक (Nashik) में 715, पुणे (Pune) में 1845, पुणे रूरल (Pune Rural) में 578, औरंगाबाद (Aurangabad) में 578 और नागरपुर (Nagpur) में 1729 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में 400 से ज्यादा नए केस
वहीं दिल्ली में 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए. इससे पहले आठ जनवरी को 444 केस सामने आए थे. दिल्ली में सक्रिय केसों की संख्या एक बार फिर दो हजार से ज्यादा हो चुकी है. वर्तमान में कुल सक्रिय केस 2093 हैं. इससे पहले 21 जनवरी को सक्रिय केसों की संख्या 2120 थी. वहीं 1096 मरीजों को होम आइसोलेशन किया गया है. राजधानी दिल्ली में 0.32 प्रतिशत सक्रिय कोरोना (Corona) मरीजों की दर है, वहीं 0.6 प्रतिशत कोरोना (Corona) संक्रमण की दर बनी हुई है. वहीं रिकवरी रेट घटकर 97.97 प्रतिशत आ गया है. यहां 24 घण्टे में कोरोना (Corona) से 2 और लोगों की मौत हो गईं, जिसके बाद दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 10,936 पहुंच गया है.

कर्नाटक और तमिलनाडु के हाल
वहीं कर्नाटक में आज कोरोना (Corona) संक्रमण के 833 नए केस सामने आए हैं. बेंगलुरु में 526 नए मामले सामने आए. वहीं टेंशन की बात ये भी है कि यहां कोरोना (Corona) वायरस के नए स्‍ट्रेन के दो केस और भी मिले हैं, जिसके बाद ये संख्या तीन हो गई है. वहीं तमिलनाडु में आज 670 नए केस सामने आए हैं. यहां कुल एक्टिव केसों की संख्या 4 हजार 483 है. चेन्नई में 265 नए केस सामने आए हैं.

MP में दो माह बाद आए 600 से ज्यादा केस
वहीं मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कोरोना (Corona) ने रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona) के 603 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जो पिछले दो महीनों में सबसे ज्यादा है. यही नहीं, पॉजिटिव केस का आंकड़ा भी बढ़कर 4.1% तक पहुंच गया है.

इससे पहले जनवरी 2021 के शुरुआती हफ्ते में कोरोना (Corona) के 600 से ज्यादा मामले सामने आए थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 मार्च से भोपाल और इंदौर में हालात ना सुधरने पर नाइट कर्फ्यू की बात कही थी, लेकिन कम मामले आने पर कोई फैसला नहीं लिया गया. अब एक बार फिर से मामले बढ़ रहे हैं. इंदौर में सबसे ज्यादा 219 मामले सामने आए हैं, तो वहीं राजधानी भोपाल में 138 मामले मिले हैं.

विधानसभा सत्र पर मंडराया खतरा
इन दिनों मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बढ़ते कोरोना (Corona) मामलों के बीच दो विधायकों के भी कोरोना (Corona) पॉजिटिव होने के बाद चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि अभी तक दोनों सदन की बैठकों में शामिल हो रहे थे. इसके बाद मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कोरोना (Corona) टेस्ट करवाया है.

सदन की बैठकों को पहले ही 14 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया था और अब माना जा रहा है कि 15 मार्च को जब सदन फिर शुरू होगा तो उसमें कोरोना (Corona) प्रोटोकॉल के तहत कार्यवाही की जाएगी. विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक चलना है, लेकिन मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो विधानसभा अध्यक्ष इस पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. इससे पहले भी कोरोना (Corona) की वजह से विधानसभा स्थगित की जा चुकी है.

Share:

Sunny Deol की वजह से Dharmendra को लगा था करोड़ों का घाटा

Sat Mar 13 , 2021
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) की लाइफस्‍टाइल के बारे में किसी से छिपा नहीं है। फिर भी हम बताते है कि अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जबकि दूसरी हेमा मालिनी (Hema Malini)। सनी देओल औऱ बॉबी देओल (Bobby Deol) प्रकाश कौर के बच्चे हैं। हेमा मालिनी सनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved