• img-fluid

    कोरोनाः इकठ्ठा हुए ज्यादा सैम्पल, कल बढ़ सकता है मरीजों का आंकड़ा

  • October 15, 2020

    • कल घटे 372 के आंकड़े राहत नहीं देंगे
    • स्वास्थ्य विभाग ने इस महीने के सबसे ज्यादा सैम्पल कलेक्ट कर लैब को सौंपे

    इंदौर। लगातार 450 से ज्यादा आ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों के बाद कल आए 372 के आंकड़े को देखकर राहत तो महसूस की जा रही है, लेकिन कल एक बार फिर आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने कल अक्टूबर माह के सर्वाधिक सैम्पल कलेक्टर एमवाय की वायरोलाजी लैब को सौपे हंै।

    अक्टूबर माह की शुरूआत में ही 495 मरीज आए थे। हालांकि इस दिन 3 हजार 956 जांच भी हुई थी, जिसमें इनका प्रतिशत 12.5 प्रतिशत था। हालांकि धीरे-धीरे आंकड़े तो कम आने लगे, लेकिन कुल जांच में से मरीजों का प्रतिशत बढऩे लगा। कल हुई 2 हजार 818 जांच में आज 372 मरीज निकले हैं, जिनका प्रतिशत 13.20 है। यानि अभी आंकड़ा तो कम हुआ है, लेकिन मरीजों का आंकड़ा अब भी ज्यादा है। कल मात्र 1602 सैम्पल आरटीपीसीआर के थे और बाकी सैम्पल रैपिड जांच के थे, इसलिए भी आंकड़ा कम आया है। अब कल ही 2 हजार 148 सैम्पल स्वास्थ्य विभाग ने लैब को सौंपे हैं और रैपिड जांच में भी प्रतिदिन औसतन 1200 मरीजों की जांच हो रही है। ऐसे में कल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा ज्यादा आ सकता है। कल जो सैम्पल कलेक्ट किए गए वे भी इस महीने के सर्वाधिक हैं।

    Share:

    पीपल्याहाना की दो बिल्डिंगों में एक साथ मिले 17 पॉजिटिव

    Thu Oct 15 , 2020
    395 कोरोना मरीजों की संख्या और बढ़ी… अब घटने भी लगा आंकड़ा इंदौर। कई दिनों बाद 400 से कम कोरोना मरीज बीते 24 घंटे में मिले हैं। रात को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 372, तो सुबह क्षेत्रवार तैयार सूची के मुताबिक 495 नए पॉजिटिव मरीज और मिले हैं। इसमें नए क्षेत्र सिर्फ 2 ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved