कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आरोप लगाया है कि कोरोना रोकथाम सामग्री खरीद मामले में हुए भ्रष्टाचार को राज्य सरकार छिपाने में जुटी हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि गलत तरीके से हुई खरीद को सरकार जांच के नाम पर अब अनुमोदित करने में जुटी हुई है।
राज्यपाल ने ट्वीट किया है कि महामारी को रोकने के लिए खरीदारी भ्रष्टाचार को कवर करने का मुद्दा अब दबाया जा रहा है। इसकी जांच कैसे की जा रही है? उपकरण खरीदने के बाद इसे मंजूरी देने की व्यवस्था की जा रही है। ममता बनर्जी के नौकरशाहों का यह काम शर्मनाक है। जिनकी जांच की जानी चाहिए वे जांच कर रहे हैं। जिन लोगों को जांच रिपोर्ट दोबारा सौंपी जाएगी, वे दायित्व से बच नहीं सकते जो नौकरशाह जो जांच कर रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए- कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने ऊंचे हैं, कानून हमेशा आपके ऊपर मौजूद है। यह पारदर्शिता बनाए रखने का समय है। लोगों को सबकुछ बता दिजिए कि कितना में खरीदा गया है, किसने प्रदान किया इस फैसले में कौन भागीदार है ध्यान रखें कि लोग सब कुछ जानते हैं और मैं भी नजर रख रहा हूं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved