img-fluid

कोरोना: मध्‍य प्रदेश ने बनाया स्पेशल पोर्टेबल अस्‍पताल, ऑक्‍सीजन भी यहीं बनेगी

May 04, 2021

जबलपुर। अस्पतालों में बिस्तर खाली नहीं होने से भटक रहे कोरोना मरीजों (Corona Patients) के लिए बड़ी राहत की तस्वीर सामने आई है. मप्र के जबलपुर (Jabalpur) के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में 20 बिस्तरों का अस्थाई कोविड वार्ड (Covid Ward) बनाया जा रहा है. प्रदेश में पहली बार प्रायोगिक तौर पर इनफ्लैटेबल स्ट्रक्चर मटेरियल (Inflatable structure material) से बने इस प्री मेड वॉर्ड (Pre made ward) को स्कूल ऑफ एक्सिलेंस इन पलमोनरी मेडिसिन (School of Excellence in Pulmonary Medicine) की पार्किंग में लगाया जा रहा है.
टेंटनुमा एसी युक्त यह मेडिकल वॉर्ड है जिसे तीन दिन में इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है. कोरोना संकट के बीच तैयार किए जा रहे इस अस्थाई पोर्टेबल मेडिकल यूनिट में चिकित्सा संबंधी अत्यावश्यक और आधुनिक सुविधाएं रहेंगी जिसमे जल्द मरीजों को भर्ती करके उपचार शुरू करने की भी तैयारी है.
खास बात ये है कि इस वॉर्ड में भर्ती मरीजों के लिए वहीं ऑक्सीजन भी तैयार होगी. इसके लिए वॉर्ड के साथ ही एक एयर सेपरेशन यूनिट भी है. वेंटिलेटर सहित अन्य आपातकालीन सुविधाओं से यह वॉर्ड लैस रहेगा. अपनी तरह के इस खास चिकित्सा सुविधाओं वाले वॉर्ड को प्रदेश में सबसे पहले जबलपुर में उपयोग में लाने का निर्णय हुआ है.



इनफ्लैटेबल स्ट्रक्चर मटेरियल से तैयार यह एक पोर्टेबल प्रीमेड वॉर्ड है. हवा भरते ही इसकी टेंटनुमा आकृति आकार ले लेती है. अंदर कुछ इंटीरियर और चिकित्सा उपकरण रखते ही ये मिनी अस्पताल में बदल जाता है. इस चिकित्सा वॉर्ड की टेंट सहित पूरी सामग्री एक मिनी ट्रक में आ जाती है. पोर्टेबल होने के कारण इसे खोलकर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना आसान होता है.
बिजली-पानी उपलब्ध होने पर 36 से 72 घंटे के अंदर इस वॉर्ड को बनाकर मरीजों को भर्ती किया जा सकता है. जबलपुर के संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मेडिकल कॉलेज में तैयार किया जा रहा डोमनुमा यह पोर्टेबल हॉस्पिटल कोरोना मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में भी इसके उपयोग पर विचार किया जा रहा है. खासकर कोरोना काल मे ग्रामीण क्षेत्र में युद्ध स्तर की तैयारियों को यह मजबूती दे सकेगा.
मेडिकल कॉलेज में प्रीमेड वॉर्ड का स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है. आगे इंटीरियर होगा, संसाधन इंस्टॉल किए जाएंगे. ऐसे में आगे यह अस्थाई कोविड वार्ड का रूप ले लेगा. फिलहाल इसके लिये चिकित्सकीय स्टाफ भी तय कर लिया गया है. बिजली और पानी का इंतजाम होते ही उम्मीद है कि आज से यह वॉर्ड कोरोना मरीजों का इलाज शुरू कर देगा.

Share:

PUBG के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, नए नाम के साथ होगी वापसी

Tue May 4 , 2021
  नई दिल्ली। देश में जब से PUBG Mobile India पर प्रतिबंध लगा है। उसके बाद से ऐसी कई रिपोर्ट्स के बारे में पता चला है जो कि इस गेम की दोबारा लॉन्चिंग का दावा करती हैं। कई रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि यह गेम भारतीय बाजार में दोबारा कभी भी नहीं आ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved