• img-fluid

    Corona : देश में आए 111 दिनों में सबसे कम नए मामले, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.17%

  • July 06, 2021

    नई दिल्‍ली । भारत (India) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के पिछले 24 घंटे में 34,703 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 111 दिनों में भारत में कोरोना के एक दिन में ये सबसे कम केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी मंगलवार सुबह दी गई।

    भारत में ये लगातार 8वां दिन है जब कोरोना के एक दिन में 50 हजार से कम नए केस दर्ज किए गए। ऐसे में कोरोना एक्टिव केस भी देश में घटकर अब 4 लाख 64 हजार 357 हो गए हैं। वहीं कोरोना से ठीक वालों की दर (recovery rate) अब बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गया है।

    महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 6740 नए मामले सामने आए। ऐसे में यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,04,917 हो गई जबकि 51 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,23,136 पहुंच गई। महाराष्ट्र में 15 मार्च (48) के बाद कोरोना से हुई ये सबसे कम मौतें हैं।


    राज्य में फिलहाल 1,16,827 एक्टिव मरीज हैं। इसके अलावा मुंबई में संक्रमण के 486 नए मामले सामने आए। साथ ही 10 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक यहां 15,554 लोग दम तोड़ चुके हैं।

    बात दिल्ली की करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, दो मौतें दर्ज की गईं। दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 24,997 लोगों की मौत हो चुकी है।

    कोरोना से उबरने के मामले में महाराष्ट्र-केरल की गति धीमी
    केरल और महाराष्ट्र देश के दो ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना से उबरने की गति सबसे धीमी है। देश में ये दोनों राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित भी रहे हैं। दरअसल पिछले हफ्ते में भारत में कोरोना के नए मामलों में 11 प्रतिशत की कमी आई है।

    हालांकि इसके मुकाबले केरल में नए मामलों में 7 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 4 प्रतिशत की ही कमी दर्ज की गई है। दोनों राज्यों से पिछले हफ्ते 1.5 लाख नए केस आए। ये देश में पिछले हफ्ते आए कुल नए कोरोना मामलों का करीब 48 प्रतिशत है।

    Share:

    खुलासा: जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से गिराया था आरडीएक्स

    Tue Jul 6 , 2021
    जम्‍मू। जम्मू एयरफोर्स (Jammu Airbase) स्टेशन पर ड्रोन हमले में लश्कर और दि रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का हाथ है। ड्रोन हमले (Drone Attack) में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। फॉरेंसिंक रिपोर्ट (Forensic Report) में खुलासा हुआ है कि आईईडी में आरडीएक्स और नाइट्रेट था। हर आईईडी डेढ़ किलो का था। हमले में जीपीएस ड्रोन का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved