• img-fluid

    कोरोना से वैश्‍विक मौतों की संख्‍या हुई , 1,002,383, अबतक 35,695,735 लोग संक्रमित

  • October 06, 2020


    वॉशिंगटन । दुनिया भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 35,695,735 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,045,920 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 26,865,755 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

    दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 7,679,644 मामले हैं, वहीं 215,032 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 4,895,078 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं। अमेरिका और ब्राजील में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 41,576 नए मामले आए हैं जबकि 421 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 25,210 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 398 लोगों ने दम तोड़ा है.

    दोनों देशों में पिछले चौबीस घंटे में 66 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. बता दें कि 5 अक्टूबर को अमेरिका और ब्राजील में क्रमश: 33339और 8456 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 330और 364 मौत हुई थी. इसी तरह से बोलीविया में 239 नए मामले और 28 नई मौतें और दक्षिण कोरिया में 75 नए मामले आए हैं. न्यूजीलैंड में 3 नए मामले व चीन में 12 नए मामले आए हैं.

    लीबिया में कोरोना वायरस के मंगलवार को 628 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 37437 हो गयी. श्रीलंका में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर वृद्धि हुई है और यहां 100 से ज्यादा नए संक्रमित मामले सामने आने से देश में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3500 पार कर गयी है.

    बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुसरा देश भारत है यहां अबतक 6,682,073 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 103,600 लोगों की मौत हो चुकी है । तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 4,940,499 लोग संक्रमित हुए है और 146,773 लोगों की मौत हुई जबकि 4,295,302 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,225,889 लोग संक्रमित है और अबतक 21,475 लोगों की मौत हो चुकी है, 982,324 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

    वहीं, इस संदर्भ में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुमान के मुताबिक दुनियाभर में 10 लोगों में से एक कोरोनो से संक्रमित हो सकता है। संगठन में आपात स्थितियों के प्रमुख डॉ. मिचेल रयान ने कहा, शहरी व ग्रामीण इलाकों में मामले कम या ज्यादा हो सकते हैं। लेकिन यह माना जाए कि दुनिया का अधिकांश हिस्सा वायरस के चलते जोखिम से जूझ रहा है। कई देशों में परीक्षण की क्षमता कम है, ऐसे में मामले ज्यादा हो सकते हैं।

    Share:

    IPL 2020: विराट कोहली बने पहले भारतीय जिसने इतने रन पूरे किए

    Tue Oct 6 , 2020
    दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना 10वां रन बनाते ही इतिहास रच दिया। वह टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन पूरा करन वाले पहले भारतीय बने। इससे पहले विराट राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 72 रन की पारी के दौरान इस आंकड़े के और करीब पहुंच गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved