• img-fluid

    होली के पहले फिर कोरोना की दस्तक, लगातार बढ़ रहे केस

  • March 07, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। वैश्विक महामारी कोरोना (Global Pandemic Corona) अभी देश से पूरी तरह समाप्‍त नहीं हुआ है, यही कारण है कि रंगों का त्‍योहार होली (Festival of Colors Holi) से पहले एक बार फिर कोरोना (Corona) ने देश में दस्तक दे दी है। रंगों के त्योहार होली के जश्न में कोरोना वायरस एक बार फिर खलल डालने जा रहा है। बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग राज्‍यों में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य सरकारों को फिर चिंता में डला दिया है।

    पिछले तीन सप्ताह से देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में चिंता भी जताई है और कोरोना के बढ़ रहे केसों पर संबंधित राज्यों को एडवाइजरी जारी की है।

    उधर, राज्य सरकारों ने भी कोरोना से निपटने के लिए हाई लेवल मीटिंग की। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन सप्ताहों में कोरोना के मामले बढ़े हैं जो चिंता का कारण हैं। पिछले दिनों देश में कोरोना से तीन मौतें भी दर्ज हुईं थी।

    होली से पहले कोरोना के आंकड़े एक बार फिर सरकार को परेशान करने वाले हैं। देश का संक्रमण टैली 4.46 करोड़ (4,46,87,496) है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत है। फिर भी पिछले तीन हफ्तों से कोरोना के बढ़ते केस चिंता का कारण हैं। रविवार यानी 5 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में 1,898 केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि उसके पिछले सप्ताह 1163 और उससे पहले वाले सप्ताह में 839 केस रिपोर्ट हुए थे।

    किन राज्यों में बढ़ रहे कोरोना मामले
    आंकड़ों की बात करें तो कोरोना के रोजाना मामले 270 से 350 के बीच हैं। यह उतना बड़ा आंकड़ा नहीं है, लेकिन, वैक्सीनेशन की बढ़िया रफ्तार में कोरोना के इतने केस भी सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कई राज्यों से हैं। महाराष्ट्र में बीते शुक्रवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई। केरल में एक मौत। इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 5 लाख 30 हजार 775 हो गया है। उधर, कर्नाटक और तमिलनाडु की सरकारें भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित है।



    कर्नाटक में हाई लेवल मीटिंग
    कर्नाटक राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने 6 मार्च को बेंगलुरु में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। उन्होंने कहा, “पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं।
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने H3N2 वैरिएंट पर भी सावधानी जारी की है।” बता दें कि कर्नाटक ने पिछले 24 घंटों में 95 नए COVID मामले दर्ज किए हैं। अकेले बेंगलुरु शहर में 79 नए मामलों का पता चला है। राज्य और बेंगलुरु में 100 दिनों के बाद कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज हुई है।

    राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 391 सक्रिय कोविड मामले हैं और सकारात्मकता दर 2.44 प्रतिशत हो गई है। डॉक्टरों ने लोगों को खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षणों से दूर रहने की सलाह दी है। लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की भी सलाह दी गई है

    तमिलनाडु में कोरोना पर अलर्ट
    तमिलनाडु में कोविड मामलों में मामूली वृद्धि के बाद तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सबसे ज्यादा मामले कोयम्बटूर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, मदुरै, तिरुचि, विरुधुनगर, कृष्णागिरी, तिरुवल्लूर और तिरुवरुर में दर्ज किए गए हैं। राज्य के लोक स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को रैंडम टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। विभाग ने जिला चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देशों को सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया है। राज्य सरकार लोगों से मास्क का उपयोग, सुरक्षित दूरी, सफाई और साबुन के पानी से हाथ धोना को अनिवार्य बता रही है।

    Share:

    पाकिस्‍तान के मंत्री सनाउल्लाह का दावा, गिरफ्तारी से बचने पड़ोसी के घर में कूदे इमरान

    Tue Mar 7 , 2023
    लाहौर (Lahore) । पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों आर्थिक संकट (Economic Crisis) के साथ ही सियासी संकट का सामना भी कर रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इमरान को गिरफ्तार कर 7 मार्च तक कोर्ट में पेश करना है. वहीं, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved