img-fluid

1 दर्जन से अधिक नई कालोनियों में कोरोना ने दी दस्तक…लोग डरे

July 15, 2020

इंदौर। कल जारी की गई सूची में 1 दर्जन से अधिक नई कालोनियों में कोरोना ने दस्तक दी है। जिन नई कालोनियों में संक्रमित मरीज मिले हैं, उनमें आशाधाम कॉलोनी, ग्रैंड एक्जोटिका टाउनशिप, प्रशांति हॉस्पिटल महू, दुर्गा कॉलोनी, पवनपुत्र नगर, नई बस्ती तीन इमली चौराहा, मयंक ब्ल्यू वाटर पार्क, संस्कृति पार्क राऊ, मालाखेड़ी सांवेर, छापरिया स्कूल के पास सांवेर, मिर्जा मोहल्ला सांवेर एवं वार्ड नंबर 10 देपालपुर हैं। सभी कालोनियों में एक-एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

गौतमपुरा में 3, देपालपुर में 2 और आए नए मरीज
देपालपुर तहसील में जहां रात को 2 और नए मरीज आए, वहीं गौतमपुरा में भी 3 नए मरीज आए हैं। तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि गौतमपुरा के वार्ड नंबर 4 में 3 नए मरीजों को लेने के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची है। उल्लेखनीय है कि देपालपुर के भाट मोहल्ला में कोरोना बम फूट गया है, जिसके कारण आसपास के लोगों में हडक़ंप मच गया है।

कहीं पति के बाद पत्नी तो कहीं पूरा परिवार ही हो गया कोरोना पॉजिटिव बच्चों का घर पर ही इलाज शुरू…बड़ों को भेजा अरबिंदो
छोटा बांगड़दा रोड स्थित रूपनगर में रहने वाले एक परिवार में 4 दिन पहले पति में लक्षण पाए जाने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कल शाम को पत्नी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार परमहंस नगर में रहने वाले एक परिवार में बेटा 3 दिन पहले संक्रमित पाया गया था। परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लिए तो पिता और 2 बच्चियां भी पॉजिटिव पाई गईं। बड़ों को अस्पताल में भर्ती कराया तो दोनों बच्चियों का घर पर इलाज किया जा रहा है। इसी कॉलोनी में 2 और लोग संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची और आसपास के 50 से अधिक लोगों के सैंपल लिए।

Share:

फिर बढ़ी डीजल की कीमतें, जानिए क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

Wed Jul 15 , 2020
नई दिल्ली. कच्चे तेल की कीमतें कभी सुस्त पड़ जाती हैं, तो कभी रेंगने लग जाती हैं. जिसके कारण आम आदमी को कभी राहत तो कभी झटके का सामना करना पड़ता है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमतों में जहां कोई बदलाव नहीं किया हैं. वहीं डीजल की कीमतों को एक बार फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved