img-fluid

एक तरफ कोरोना की मार दूसरी और कालाबजारी, हैदराबाद में कोविशील्ड वैक्‍सीन के 50 बॉक्स गायब

May 22, 2021


हैदराबाद. भारत के कई राज्य वैक्सीन की कमी का सामना कर रहे हैं। इसी बीच खबर है कि हैदराबाद में कोविशील्ड के 500 वायल गायब हो गए हैं। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल से भी रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) चोरी होने की खबर आई थी।

पुलिस ने जानकारी दी कि कोंडापुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक (Medical Superintendent) ने शिकायत की थी कि 500 कोविशील्ड वाले 50 बॉक्स गायब हो गए हैं। उन्होंने बताया कि स्टाफ को वैक्सीन के गायब होने की जानकारी तब लगी, जब अधीक्षक ने 19 मई को अपने एक सहकर्मी को स्टॉक की जांच करने के लिए भेजा था। अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे में देखा है कि स्टाफ का ही एक शख्स संदिग्ध तरीके से रेफ्रिजेरेटर के आसपास घूम रहा है।



भारत में टीकाकरण का क्या है हाल
शुक्रवार सुबह तक के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में अब तक कोविड-19 वैक्सीन के कुल 19 करोड़ 18 लाख 79 हजार 503 डोज लगाए जा चुके हैं। इनमें से पहले डोज की संख्या 14 करोड़ 92 लाख 1 हजार 320 है। जबकि, दूसरे डोज के मामले में यह आंकड़ा 4 लाख 26 हजार 78 हजार 183 है। संभावना जताई जा रही है कि जून से वैक्सीन के आंकड़ों में सुधार हो सकता है। तेलंगाना में 55 लाख 22 हजार 361 डोज दिए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि भारत 2021 के अंत तक देश के सभी वयस्क लोगों का टीकाकरण करने की स्थिति में होगा। मंत्री ने नौ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी के हालात की समीक्षा बैठक में कहा, ‘भारत अगस्त और दिसंबर 2021 के बीच टीकों की 216 करोड़ खुराक खरीदेगा, जबकि इस साल जुलाई तक 51 करोड़ खुराक खरीदी जाएंगी।’

बयान में कहा गया कि हर्षवर्धन ने इस बात को रेखांकित किया कि अब छोटे शहरों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और अत्यंत सतर्क रहने की आवश्यकता है । इसमें बताया गया कि हर्षवर्धन ने टीकाकरण (Vaccination) तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया और केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराए गए टीकों की 70 प्रतिशत खुराक दूसरी खुराक के लिए आरक्षित रखने की आवश्यकता दोहराई ।

Share:

कैसे होंगे आयुष्मान? लुट रहे मरीज, जा रही जान

Sat May 22 , 2021
– आयुष्मान योजना से इलाज का अस्पताल मान नहीं रहे फरमान – कागजों पर 161 अस्पतालों में 1000 से अधिक बेड आरक्षित – राजधानी के 68 निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को अब तक आयुष्मान योजना का लाभ नहीं भोपाल।  आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के तहत राजधानी के 172 अस्पतालों में भले ही एक हजार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved