img-fluid

America में कोरोना ने अब तक ले ली 5.63 लाख से अधिक लोगों की जान

April 14, 2021

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) Global pandemic corona virus से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण से अब तक 5.63 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 3.13 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (John Hopkins University of America) के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSE) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,63,428 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 3,13,44,324 हो गयी है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया (New York, New Jersey and California) प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 51,258 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 24,945 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 60,541 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, अब तक टेक्सास में इसके कारण 49,289 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 34,120 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 23,826, मिशीगन में 17,657, मैसाचुसेट्स में 17,413 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 25,451 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

Share:

15 April : सिख धर्म के इतिहास में आज का दिन खास, जानें आज का इतिहास

Wed Apr 14 , 2021
नई दिल्‍ली । सिख धर्म के इतिहास (History) में 15 अप्रैल की तारीख स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। इसी दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव जी (Guru Nanak Dev ji) का जन्म हुआ था। भारत-चीन (India-China) संबंधों को लेकर भी यह तारीख अहम है। इसी दिन फ्रांस (France) में ऐसे कानून को मंजूरी दी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved