img-fluid

केरल में डरा रहा कोरोना, फिर मिले 20 हजार से ज्यादा नए केस, 181 लोगों की मौत

September 12, 2021

नई दिल्‍ली । केरल (Kerala) में कोरोना के मामलों (corona cases) में स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है और रोजाना 20 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं. केरल में आज शनिवार को भी कोरोना के 20,487 नए मामले सामने आए. इस दौरान 180 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई.

केरल में आज 20 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज हुए तो 22,155 मरीज ठीक भी हुए. पिछले 24 घंटे में 181 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2,31,792 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,484 तक पहुंच गई है.

केरल में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 15.19% हो गई है. केरल में कल 25,010 केस सामने आए थे. इस बीच राज्य में टेस्टिंग भी जारी है और शनिवार को 1,34,861 सैंपल्स लिए गए. जबकि देश में बीते एक दिन में कोरोना के 33,376 नए मामले सामने आए जिससे देशभर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,32,08,330 पहुंच गया.


एक्टिव मरीजों (Active Cases) की संख्या में भी शुक्रवार के मुकाबले थोड़ा इजाफा हुआ और यह संख्या बढ़कर 3,91,516 पहुंच गया. जबकि 308 और कोरोना मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,42,317 हो गई.

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 16 सौ से ज्यादा मामले
इसी तरह केरल के पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में भी 1,639 नए मामले दर्ज किए गए. अब यहां पर एक्टिव केस की संख्या 16,399 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक राज्य में 35,146 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 26,32,231 मामले सामने आ चुके हैं.

तमिलनाडु के कोएम्बटूर में सबसे ज्यादा 224 तो राजधानी चेन्नई में 170 केस दर्ज किए गए. इसी तरह दक्षिण के एक अन्य राज्य आंध्र प्रदेश में आज 1,145 नए मामले सामने आए तो 1,090 मरीज ठीक भी हुए. जबकि पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत हो गई.

हालांकि कर्नाटक में स्थिति बेहतर होती दिख रही है. राज्य में आज कोरोना के 801 नए मामले सामने आए, जबकि 1,142 मरीज ठीक हुए तो पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की मौत हो गई.

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर स्थिति अभी नियंत्रण में है और शनिवार को 35 नए मामले आए. इस दौरान एक भी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई. लेकिन महाराष्ट्र में अभी भी लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में आज 3,075 नए केस सामने आए तो 3 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए. पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत हो गई.

एक दिन में 64 लाख डोज
महाराष्ट्र (Maharashtra) में अभी 16,672 एक्टिव मरीज हैं. जबकि 35 लोगों की मौत के साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 49,796 लोग कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं.

इस बीच देश में टीकाकरण अभियान जारी है. टीकाकरण अभियान के 239वें दिन तक 73.73 करोड़ से ज्यादा डोज दे दिए गए. जबकि आज शाम 7 बजे तक 64 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई.

Share:

अनुपमा फेम Anuj Kapadia की असल पत्‍नी है बेहद हॉट, काव्या जैसी अदाकारा कही नहीं लगती!

Sun Sep 12 , 2021
मुंबई। टीवी शो ‘अनुपमा’ (TV Show Anupama )में इन दिनों अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की एंट्री से कोहराम मचा हुआ है. अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) हमेशा से ही अनुपमा (Anupama) को चाहता है और यह बात शो में दिखाई गई है. कहीं ना कहीं वनराज को भी इस बात का अंदाजा है कि अनुज कपाड़िया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved