नई दिल्ली। कोरोना के मामले फिर एक बार बढऩे लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 40.9 फीसदी ज्यादा है।
फिलहाल भारत में कोरोना के एक्टिव केस 28,857 हैं। पिछले 24 घंटे में 1881 एक्टिव केस बढ़ गए हैं। जिन राज्यों में कोविड केस सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं उनमें महाराष्ट्र (1881 नए केस), केरल (1494), दिल्ली (450), कर्नाटक (348) और हरियाणा (227) का नाम शामिल है। आज आए कुल नए केसों में से 84.08 फीसदी इन ही राज्यों से हैं। कुल नए केसों में सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 35.94 फीसदी है। भारत में पिछले 24 घंटे में 7 नई मौत हुई हैं। देश में अब तक कोरोना की वजह से सवा पांच लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और यह क्रम अभी भी नहीं थमा है। कोरोना के साइड इफेक्ट भी लोगों को सता रहे हैं।[repost]
इंदौर में भी बढ़ रहे हैं मरीज
कोरोना से बेफिक्र हो चुके इंदौर में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। परसों 6 मरीज सामने आए तो कल यह संख्या बढक़र 17 हो गई। पिछले एक हफ्ते से लगातार इसी तरह मरीजों की संख्याओं में इजाफा हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved