इन्दौर। शहर में कोरोना की आमद फिर से बढऩे लगी है। जो नए मरीज अभी निकल रहे हैं वे प्रतिदिन औसतन 10 से 15 बढ़ रहे हैं। कल नए मरीजों का आंकड़ा 5.70 प्रतिशत था जो आज 4.25 प्रतिशत पर पहुंच गया है। जिस हिसाब से स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है, उससे आने वाले दिनों में मरीज बढ़ेंगे। ठंड से बचाव के साथ-साथ अब कोरोना से बचाव जरूरी है।
अक्टूबर में दिन-प्रतिदिन जिस तरह से कोरोना के मरीजों में कमी आ रही थी, उससे लगने लगा था कि अब शहर से कोरोना खत्म हो गया है और लोगों ने चैन की सांस ली थी, लेकिन नवम्बर माह शुरू होते से ही कोरोना धीरे-धीरे बढऩे लगा है। इसकी रफ्तार इतनी धीमी है कि प्रतिदिन 10 से 15 मरीज निकल रहे हंै, जबकि भोपाल में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है। नवम्बर की शुरूआत में 76 नए मरीज आए थ और उसके बाद 3 नवम्बर तक कमी आती गई, लेकिन 4 अक्टूबर से यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। 5 अक्टूबर को 74, 6 को 81, 7 को 89, 8 को 108, 9 को 117 और 10 नवम्बर को 128 नए मरीज आने के बाद अब शहर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 34 हजार 970 हो गया है। इसमें से 32 हजार 545 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और अस्पतालों में अभी भी 1722 मरीज भर्ती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved