img-fluid

‘कोरोना चल रहा है. ये पैसा किसी काम का नहीं’ ये कहते हुए पैसा फेंकता रहा ब्रिज पर खड़ा ये शख्‍स

May 04, 2021

अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) के भारूच(Bharuch) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां अंकलेश्वर (Ankleshwar) में अचानक ब्रिज पर पहुंचे एक शख्स ने अपनी जेब से पैसे निकालकर (man started throwing money)फेंकना शुरू कर दिया. लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि वह आखिर कर क्या रहा है. ये युवक पैसों को ब्रिज के नीचे फेंक रहा था और बोल रहा था कि कोरोना काल (Corona time) में ये पैसा किसी काम का नहीं है. इस शख्स की ये हरकत देख मौके पर लोग जुटने लगे. कुछ देर बाद ही इस शख्स ने ब्रिज से छलांग लगाने का प्रयास किया, तो लोगों ने उसे रोक लिया.



पीड़ित शख्स अंकलेश्वर का रहने वाला बताया जा रहा है. वह मानसिक तनाव (mental stress) से जूझ रहा है. जब वह ब्रिज पर पहुंचा, तो पहले शांत खड़ा रहा. उसके बाद उसने अपनी जेब से पैसे निकाले और उन कागज के नोटों को उड़ाने लगा. इस दौरान वह कह रहा था कि कोरोना चल रहा है. ये पैसा किसी काम का नहीं है. जब तक वह पैसा उड़ाता रहा, लोग उसे देखते रहे. इसके बाद वह अचानक ब्रिज की बाउंड्री पर चढ़ गया और वहां से कूदकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और ब्रिज से उतार लिया.
वहीं पीड़ित शख्स द्वारा पैसे फेंके जाने और ​ब्रिज से कूदने का प्रयास करने का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. ये शख्स मानसिक तनाव से ग्रसित था, जिसके चलते लोगों ने उसे समझा बुझाकर शांत कराया.
बता दें कि गुजरात ही नहीं, बल्कि देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रोजना आने वाले मौत के आंकड़े अब डरा रहे हैं. वहीं गुजरात में भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से लोग जूझ रहे हैं, तो वहीं हॉस्पिटल में बेड की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

Share:

CT Scan बन सकता है कैंसर का कारण, 300-400 X-Ray के बराबर

Tue May 4 , 2021
  नई दिल्ली: आज कल आप ये बहुत सुन रहे होंगे कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामूली लक्षण हैं तो वो सीटी स्कैन (CT Scan) करा रहे हैं. क्योंकि कोरोना का नया वैरिएंट RT-PCR टेस्ट में तो नहीं पकड़ा जाता, लेकिन सीटी स्कैन की जांच में ये पकड़ा जाता है. लेकिन अब जो नई स्टडी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved