मॉस्को। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच बढ़ती गतिविधियों के सहारे कोरोना वायरस (Corona virus) फिर से बेकाबू होने लगा है। रूस(russia) में बीते 24 घंटे में 39,400 लोगों में वायरस मिला(Virus found in 39,400 people) है। वहीं 1,190 लोगों की मौत (1,190 people died) हो गई। मॉस्को में वायरस पूरी तरह बेकाबू (virus completely uncontrollable in moscow) है। यहां सबसे अधिक 4,982 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं जर्मनी में संक्रमण दर कोरोना महामारी के दौर में पहली बार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
ऑपरेशन टालने की योजना
जर्मनी में कोरोना मरीजों की संख्या को बढ़ते देख चिकित्सक आने वाले सप्ताह में ऑपरेशन टालने की योजना बना रहे हैं। इसका मकसद संक्रमितों को समय पर अस्पताल में बिस्तर मुहैया कराना है जिससे मौत के खतरे को कम किया जा सके। बवारिया के स्टेट प्रीमियर मार्कस सोएडर ने कहा है कि महामारी की तेज गति को भविष्य के खतरे के रूप में देखते हुए तैयारी करनी होगी।
चौथी लहर को लेकर तैयारी
जर्मनी के डिवि एसोसिएशन फॉर इंटेंसिव एंड इमरजेंसी मेडिसिन के साइंटिफिक डायरेक्टर क्रिश्चियन कारागियानडिस का कहना है कि अगले कुछ सप्ताह में संक्रमण की दर बढ़ सकती है। महामारी की चौथी लहर से लड़ाई के लिए सभी राजनीतिक दल एकजुट होने की पहल कर रहे हैं। इसके अलावा मुफ्त में जांच की सुविधा को विस्तार देने की तैयारी चल रही है ताकि संक्रमण को बेकाबू होने से रोका जा सके।
स्लोवेनिया में वायरस को लेकर सख्ती
स्लोवेनिया में वायरस को रोकने के लिए सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। आठ नवंबर से सभी क्लब और इससे मिलते-जुलते प्रतिष्ठानों को सुबह पांच से रात दस बजे तक खोलने की इजाजत है। एक दूसरे व्यक्ति के बीच 107 स्क्वायर फीट की दूरी रखनी होगी। पूजा स्थलों में सीमित लोगों को मास्क के साथ बैठना होगा। लोगों के पास टीका, जांच या कोरोना को मात देने का साक्ष्य होना चाहिए। रोजाना 2800 मामले आ रहे हैं।
चीन में खरीदारी पर रोक की अपील
चीन में रूस की सीमा से लगे हेहे शहर में लोगों से वस्तुओं की खरीदारी न करने की अपील की जा रही है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हेहे शहर के कई क्षेत्रों में सामान के पैकेजिंग पर वायरस मिला है। कोरियर कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि विदेशों से आने वाले सामान को सीधे उपभोक्ताओं को नहीं देना है। स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद ही वो सामान आगे बढ़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved