• img-fluid

    आपके वजन से भी है कोरोना का नाता, जानें किस तरह है खतरा

  • May 03, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है। हर लोग हजारों लोगों के मारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं, तो लाखों लोगों के कोरोना संक्रमित होने की भी। इस बीच लाखों को कोरोना संक्रमण से उबर कर आम जिंदगी भी जी रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की सूरत में आपके शरीर का वजन क्या है, ये काफी ज्यादा मायने रखता है?

    ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने कहा कि आपके शरीर के वजन का कोरोना महामारी से सीधा संबंध है। क्योंकि अगर आपका वजन तय मानक से अधिक है, तो आप कोरोना संक्रमण होने की सूरत में गंभीर रूप से ज्यादा बीमार हो सकते हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने 15 हजार से ज्यादा लोगों पर इस रिसर्च को अंजाम दिया।


    डेलीमेल की खबर के मुताबिक वैज्ञानिकों ने बताया कि जिन लोगों का बॉडी मास इंडेक्स यानी बीएमआई 23 अंक के ऊपर था, वो कोरोना संक्रमण की सूरत में ज्यादा गंभीर रूप से बीमार हुए और उन्हें अस्पताल पहुंचाने पर दिक्कतें काफी हुई। ऐसे लोगों की मौत का भी आंकड़ा ज्यादा रहा। वैज्ञानिकों ने बताया कि बीएमआई 23 के ऊपर के हर अंक के हिसाब से 5 फीसदी ज्यादा खतरा बढ़ता गया। हालांकि युवाओं में खतरा कहीं ज्यादा था और 20-39 साल के लोगों में प्रति अंक 9 फीसदी ज्यादा खतरा पाया गया।

    बॉडी मास इंडेक्स यानी बीएमआई (BMI) ये बताता है कि आपके शरीर का वजन आपकी लंबाई के अनुसार ठीक है या नहीं। एक तरह से इसे आपके शरीर की लंबाई और वजन का अनुपात कहा जा सकता है। बताया जाता है एक सामान्य शरीर की बीएमआई 22.1 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऐसे में अगर आपका बीएमआई इंडेक्स 23 के ऊपर है, तो आप कोरोना संक्रमित होने की सूरत में बहुत परेशानी में पड़ सकते हैं।

    अगर आपकी ऊंचाई और वजन के आधार पर आपका बीएमआई इंडेक्स 18.5 से कम आता है तो समझ लें कि आपका वजन सामान्य से कम है और आपको इसे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। अगर आपका बीएमआई स्तर 18.5 से 24.9 के बीच में है तो यह आदर्श स्थिति है। इस स्थिति में आपका वजन बिल्कुल फिट है और आपके लिए इसे मेनटेन रखना जरूरी है। वहीं, बीएमआई स्तर अगर 25 या अससे ऊपर है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।

    Share:

    IPL : David Warner को लेकर इस दिग्गज का बड़ा बयान, SH की टीम में उनके गिने-चुने दिन

    Mon May 3 , 2021
    नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने डेविड वॉर्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है। डेल स्टेन का मानना है कि शायद अगली बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेविड वॉर्नर नहीं दिखाई दें। डेल स्टेन ने कहा है कि वॉर्नर को कप्तानी से हटाए जाने के बाद हो सकता है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved