– बोत्सवाना से ट्रेनिंग पर आईं है आर्मी ऑफिसर
जबलपुर। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर देशभर में मचे हडकम्प के बीच दक्षिण अफ्रीका से गत 18 नवम्बर को एक महिला जबलपुर आई थी। वह महिला आर्मी अधिकारी है, जो अफ्रीकन देश बोत्सवाना से सीएमएम जबलपुर में सैन्य प्रशिक्षण पर आई है। उस आर्मी अधिकारी की कोरोना जांच हेतु लिये गये आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मीडिया द्वारा इस आर्मी अधिकारी को लेकर झूठा समाचार प्रकाशित-प्रसारित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया है कि दक्षिण अफ्रीका से आई महिला लापता शीर्षक से प्रकाशित-प्रसारित समाचार में कोई सत्यता नहीं है। बोत्सवाना से आई अधिकारी को आर्मी कैम्पस में आने के दिन से क्वारन्टीन किया हुआ था। अधिकारी को उनके ही देश से कोविड वैक्सीन भी लगी हुई थी और वे अपने देश से आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आई थीं।
जिला अस्पताल के डॉ विभोर हजारी एवं डॉ प्रियंक दुबे की टीम ने सोमवार को दोपहर इस महिला आर्मी आफिसर का आरटीपीसीआर सेम्पल लिया था। सेम्पल परीक्षण हेतु आईसीएमआर लैब भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट कुछ देर पहले जिला अस्पताल को प्राप्त हुई, जो कि निगेटिव आई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved