-दस लाख की आबादी पर 90 हजार से अधिक हो रही जाचें
नयी दिल्ली । कोरोना वायरस (corona virus) की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का जल्द पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में 14 नवंबर को देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसत जांच का आंकड़ा (Corona investigation) 90 हजार को पार कर गया।
देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के जारी आंकड़ो में बताया गया कि 14 नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 12 करोड़ 46 लाख 66 हजार 819 पर पहुंच गया है। इसमें 14 नवंबर को आठ लाख पांच हजार 589 जांच की गई।
देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसतन जांच भी 90 हजार 254 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved