img-fluid

इराक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 86 हजार के पार, 7941 मौतें

September 13, 2020


बगदाद । इराक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4106 नये मामले दर्ज किए जाने के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर 286778 हो गयी है। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसके कारण शनिवार को 60 और मरीजों की मौत हुई, जो हाल के सप्ताहों में इस महामारी के कारण एक दिन में हुई मौतों की सबसे निम्नतम संख्या है और इसके साथ ही देश में इसके कारण हुई मौतों की संख्या 7941 हो गयी।

यहां बताया गया कि देश में शनिवार को 18949 सैंपलों की कोरोना की जांच की गयी। इसके साथ ही देश में अब तक 1883048 सैंपलों की कोविड-19 का टेस्ट हो चुका है। उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख रियाद अब्दुलआमीर ने कहा है कि मंत्रालय विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन की मंजूरी के बिना किसी भी कंपनी के साथ कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करेगा।

वहीं, मिस्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 148 नये मामले दर्ज किए गए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या अब 1000856 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश में इस महामारी के कारण 20 और मरीजों की मौत हुई है और इसके साथ ही इस जानलेवा विषाणु के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5627 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 788 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और इसके बाद देश में अब तक 83261 लोग इस प्राण घातक विषाणु से निजात पा चुके हैं।

Share:

दिल्ली दंगाः चार्जशीट में सीताराम येचुरी का नाम, बोले-ये हरकतें बीजेपी नेतृत्व का चरित्र दिखाती है

Sun Sep 13 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली दंगों की चार्जशीट में सीपीएम नेता सीताराम येचुरी का नाम आते ही उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला किया है। सीताराम येचुरी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि विपक्ष को लपेटा जाए, किसी भी तरह से। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved