नई दिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना से 12,39,684 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 29,890 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि कुल संक्रमित हुए लोगों में से 7,84,266 ऐसे भाग्यशाली भी हैं जो इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद कहना होगा कि देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक हो गई है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,25,114 है।
वहीं पूरे महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,37,607 है। इस समय यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 1,36,980 है। वहीं 1,87,769 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 12,556 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। यहां मुंबई में संक्रमितों की संख्या पहुंच 1,04,678 गई है। यहां पर अब तक 5,875 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि रातह की बात ये है कि यहां पर 75,118 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 23,393 है।
उधर, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब धीमी गति से इजाफा हो रहा है। यहां बुधवार को 24 घंटों में कोरोना के 1227 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 29 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 1,26,323 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 14,954 है। वहीं 1,07,650 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 3,719 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली के वर्तमान हालातों एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा है कि कोविड-19 से दिल्ली की करीब एक चौथाई आबादी संक्रमित होकर ठीक हो चुकी है. अब दिल्ली सरकार (Government) ने सिरों सर्वे हर महीने कराने का फैसला लिया है, ताकि हम पता लगा सकें कि कितना फर्क पड़ रहा है. दूसरा सिरों सर्वे आगामी 1 अगस्त से 5 अगस्त तक किया जाएगा और 21 हजार से अधिक सैंपल लिए जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि अभी सभी लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है. इसमें तीन मुख्य बातें हैं. पहला, हमेशा मास्क लगा कर रहना है. दूसरा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहिए और बार-बार अपने हाथ साबुन से धोते रहिए. इन तीनों बातों पर ध्यान देने की ज्यादा आवश्यकता है. वहीं, जैन ने कहा है कि दोबारा होने वाले सर्वे में भी प्रोटोकॉल बनाया जाएगा और उसी के मुताबिक सर्वे किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले पूरी दिल्ली का सर्वे किया गया था. उसमें 21 हजार 300 के करीब सैंपल लिए गए थे. अब फिर से पूरी दिल्ली का सर्वे किया जाएगा, जो 1 अगस्त से 5 अगस्त तक किया जाएगा. पिछली बार की तरह ही दोबारा भी 21 हजार से अधिक सैंपल लिए जाएंगे.
हार्ड एम्युनिटी के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि एक्सपर्ट का अलग-अलग कहना है. एक्सपर्ट का कहना है कि 40 से 70 प्रतिशत लोग संक्रमित होकर ठीक हो जाते हैं, तो हार्ड एम्युनिटी बन जाती है. अभी तक दिल्ली में 24 प्रतिशत का डाटा आ चुका है और वे ठीक हो चुके हैं, लेकिन अभी भी नए केस आ रहे हैं. इसलिए अभी यह कहना कि हार्ड एम्युनिटी बन रही है, यह संभव नहीं है. हाॅर्ड एम्युनिटी तभी कहेंगे, जब नए केस आने बंद हो जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved