लंदन । ब्रिटेन (Britain) में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के 21,915 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख को पार कर 10,11,660 पर पहुंच गई। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
ब्रिटेन में इस दौरान कोविड-19 के 326 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,555 हो गयी है। जिसके बाद अब ब्रिटेन में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में दो दिसंबर तक लॉकडाउन लागू करने का एलान किया है। लॉकडाउन दो दिसंबर तक जारी रहेगा। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पाबंदियां लगाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए जॉनसन ने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ शुक्रवार को बैठक की थी।
इस बीच, ब्रिटेन की सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में अप्रैल महीने की तरह कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि रूस, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और स्पेन समेत कई अन्य यूरोपीय देशों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यह सभी देश जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved