• img-fluid

    विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.5 करोड़ के पार, 8.45 लाख से अधिक लोगों की मौत

  • August 31, 2020

    जिनेवा । विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई 2.5 करोड़ के पार हो गयी है तथा इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.45 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 25,133,368 लोग संक्रमित हुए हैं और 845,073 लोगों की मौत हुई है।

    विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 59 लाख को पार कर 5,995,102 पर पहुंच गयी है तथा अब तक 183,047 लोगों की जान जा चुकी है। विश्व में कोरोना से दूसरे नंबर पर सबसे अधिक प्रभावित ब्राजील में अब तक 3,862,311 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 120,828 लोगों की मौत हो चुकी है।

    सीएसएसई के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (3,542,733) स्थान पर है, और उसके बाद रूस (987,470), पेरू (639,435), दक्षिण अफ्रीका (625,056), मेक्सिको (595,841), कोलंबिया (599,884), स्पेन (439,286), चिली (409,974), अर्जेंटीना (408,426), ईरान (373,570), ब्रिटेन (336,668), फ्रांस (315,813), सऊदी अरब (314,821), बांग्लादेश (310,822), पाकिस्तान (295,636), तुर्की (268,546), इटली (268,218), जर्मनी (243,305), इराक (231,177), फिलीपींस (217,396) है।

    वहीं, अन्‍य देशों की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की संख्‍या इंडोनेशिया (172,053), कनाडा (129,888), यूक्रेन (121,930), कतर (118,575), बोलिविया (115,354), इजरायल (114,020), इक्वाडोर (113,648) और कजाकिस्तान (105,684) है। वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (64,158), भारत (63,498), ब्रिटेन (41,586), इटली (35,477), फ्रांस (30,611), स्पेन (29,011), पेरू (28,607), ईरान (21,359), कोलम्बिया (19,063), रूस (17,045), दक्षिण अफ्रीका (14,028) और चिली (11,181) हो गई है ।

    Share:

    राष्‍ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को ओणम की दी बधाई

    Mon Aug 31 , 2020
    नयी दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ओणम पर्व की सोमवार को बधाई दी है। राष्‍ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। श्री कोविंद ने बधाई संदेश में कहा, “ ओणम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved