img-fluid

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 28 हजार के पार, यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त फिल होगन का इस्‍तीफा

August 27, 2020


लंदन । ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1048 नये मामले दर्ज किये गये और इसके बाद यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की 328,846 हो गयी। स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यहां इस महामारी से 16 और लोगों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 41465 हो गया। इससे एक दिन पहले यहां इस संक्रमण से 1184 नये मामले दर्ज किये गये थे तथा 16 मरीजों की मौत हुई थी।

वहीं, मेक्सिको में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 626 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद इस संक्रमण से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 62076 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के महामारी केंद्र के निदेशक लुईस अलोमिया ने गुरुवार को बताया कि देर बुधवार तक देश में इस संक्रमण के 5267 नये मामले दर्ज किये गये और इसके बाद इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 573,888 हो गयी। इससे एक दिन पहले यहां इस महामारी के 4,916 मामले दर्ज किये गये थे तथा 650 मरीजों की मृत्यु हुई थी।

उधर, खबर आई है कि डोमिनिकल गणराज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 340 नये मामले दर्ज किये गये और इसके बाद यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 92557 हो गयी। सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 28 और मरीजों की मृत्यु होने के बाद इस जानलेवा विषाणु के कारण मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,613 हो गया। देश में इस समय 7329 कोरोना मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है, जबकि 20,137 ने खुद को अपने घर में क्वारंटीन किया है। वहीं 249 का विभिन्न अस्पतालों के गहन चिकित्सा कक्ष में उपचार किया जा रहा है। देश में अब तक 63,478 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

वहीं, यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त फिल होगन ने आयरिश सरकार के उन पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाने के बाद गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्री फिल 19 अगस्त को गाउंट गालवे में 80 से अधिक लोगों के साथ गोल्फ डिनर में शामिल हुए थे। साथ ही 31 जुलाई को ब्रसेल्स से आयरलैंड का दौरा करने के करने के बाद क्वारंटीन के नियमों का पालन नहीं करने को लेकर भी उनकी निंदा हुई थी।

श्री फिल ने हालांकि कहा है कि उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है, लेकिन उन्हें कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन और सख्त के साथ करना चाहिए था। उन्होंने अपने त्याग पत्र में इस मुद्दे खेद प्रकट किया। उन्होंने कहा, “मैं अपनी यात्रा के दौरान हुई गलतियों के लिए आयलैंड के लोगों से तहेदिल से माफी मांगता हूं। “

Share:

रिया ने खोला पेरिस ट्रिप का राज़

Thu Aug 27 , 2020
मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हर रोज़ नए एंगल जुड़ते जा रहे है इसी बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने यूरोप ट्रिप पर से पर्दा हटाया है। रिया ने सुशांत के डर और उनकी अतीत के बारे में भी बताया। रिया ने बताया कि यूरोप के ट्रिप जब वे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved