ब्रासीलिया । ब्राजील (Brazil) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित 26,106 नए मामलों की पुष्टि के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 54,94,376 तक पहुंच गयी।
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से 513 और मरीजों की मौत होने से देश में मृतकों को आंकड़ा 158,969 हो गया है। देश का कोरोना से सबसे अधिक मौतें साओ पाउलो में हुयी है। यहां पर इस संक्रमण से अब तक 39,119 लोगों की जान गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से 513 और मरीजों की मौत होने से देश में मृतकों को आंकड़ा 158,969 हो गया है। देश का कोरोना से सबसे अधिक मौतें साओ पाउलो में हुयी है। यहां पर इस संक्रमण से अब तक 39,119 लोगों की जान गयी है।
बतादें कि ब्राजील कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका के बाद विश्व को दूसरा पर है। वहीं इससे संक्रमित होने के मामले में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved