पेरिस । फ्रांस (France) में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 26,771 नए मामले (Corona infection) सामने आए है। नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,165,278 पहुंच गई। इससे पहले 52,010 मामले दर्ज किए गए थे। इस अवधि में 257 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,018 हो गई। रविवार को 116 लोगों की मौत हुई थी।
अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या एक दिन में 1307 की वृद्धि होने से अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 17,500 हो गई है। इस दौरान वैज्ञानिक परिषद के प्रमुख जीन-फ्रांकोइस डेलफैसी ने कहा कि कोरोना वायरस के आंकड़ों में महामारी की पहली लहर की तुलना में बहुत अधिक वृद्धि हो रही है, जो देश के लिए ‘एक परेशानी’ करने वाली स्थिति है।
नए लॉकडाउन पर बढ़ती अटकलों के बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन वायरस के तेजी से प्रसार को रोकने के लिए नए उपायों पर निर्णय लेने के लिए मंगलवार और बुधवार को दो रक्षा परिषद की बैठकें बुलाई है।
वहीं, ब्राजील में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 15,726 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,409,854 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 263 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 157,397 हो गई है।
मंत्रालय ने बताया कि साओ पाउलो कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है यहां कोरोना से 38,753 मौते हुई तथा 1,092,843 लोग इससे संक्रमित है, इसके बाद रियो डी जनेरियो में 20,213 हो चुकी है और 302,746 मामले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved