• img-fluid

    MP में घटने लगा कोरोना का संक्रमण, बीते 24 घंटे में 9754 नये मामले, 94 लोगों की मौत

  • May 12, 2021

    भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 9754 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 94 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 06 लाख, 91 हजार, 232 और मृतकों की संख्या 6595 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

    नये मामलों में इंदौर- 1651, भोपाल- 1412, ग्वालियर- 793, जबलपुर- 542, उज्जैन- 275, सागर- 195, खरगौन- 110, रतलाम- 350, रीवा- 251, बैतूल- 144, विदिशा- 103, धार- 142, सतना- 158, नरसिंहपुर- 187, होशंगाबाद- 132, बड़वानी- 57, शिवपुरी- 210, कटनी- 105, शहडोल- 242, बालाघाट- 102, झाबुआ- 40, सीहोर- 124, छिंदवाड़ा- 38, राजगढ़- 94, रायसेन- 139, मुरैना- 77, नीमच- 70, मंदसौर- 113, देवास- 80, दमोह- 243, शाजापुर- 56, छतरपुर- 81, अनूपपुर- 167, सिंगरौली- 110, सिवनी- 89, सीधी- 41, टीकमगढ़- 39, दतिया-84, गुना- 58, खंडवा- 15, पन्ना- 95, उमरिया- 198, हरदा- 59, मंडला- 56, अलिराजपुर- 15, डिंडौरी- 97, अशोकनगर-18, श्योपुर- 63, भिंड- 37, बुरहानपुर- 27, आगरमालवा- 29, निवाड़ी- 42 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।



    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 66,016 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 9754 पॉजिटिव और 56,262 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 1430 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 14.7 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 6,91, 232 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 130110, भोपाल- 107242, ग्वालियर- 49005, जबलपुर- 44535, उज्जैन- 16020, सागर- 13684, खरगौन- 12504, रतलाम- 14745, रीवा- 13874, बैतूल- 11290, विदिशा- 10809, धार- 11142, सतना- 10716, नरसिंहपुर- 10009, बड़वानी- 7980, होशंगाबाद- 9477, शिवपुरी- 10606, कटनी- 8534, बालाघाट- 7894, शहडोल- 8763, छिंदवाड़ा- 6225, झाबुआ- 7403, सिहोर- 8831, राजगढ़- 7522, रायसेन- 7954, नीमच- 7133, मुरैना- 7492, मंदसौर- 7384, देवास- 6773, शाजापुर- 5623, दमोह- 6627, छतरपुर- 6994, अनूपपुर- 7575, सिवनी- 5988, सिंगरौली- 7606, सीधी- 7764, टीकमगढ़- 6388, दतिया- 6312, खंडवा- 3894, गुना- 4667, पन्ना- 6318, उमरिया- 5302, हरदा- 4582, मंडला- 4670, अलिराजपुर- 3378, डिंडौरी- 3850, अशोकनगर- 3278, श्योपुर- 3465, भिंड- 2719, बुरहानपुर- 2407, आगरमालवा- 2851, निवाड़ी- 3318 मरीज शामिल हैं।

    राज्य में आज कोरोना से 94 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर और सागर में आठ, भोपाल में नौ, ग्वालियर में सात, जबलपुर और रायसेन में छह, रतलाम और शिवपुरी में पांच, खरगौन में चार, कटनी, सीधी, हरदा और निवाड़ी में तीन, रीवा, बैतूल, विदिशा, शाजापुर, श्योपुर और अलिराजपुर में दो, सतना, धार, शहडोल, बड़वानी, बालाघाट, अनूपपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दतिया, छिंदवाड़ा, उमरिया और खंडवा जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढक़र 6595 हो गई है।

    मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1220, भोपाल- 812, ग्वालियर- 443, जबलपुर- 491, उज्जैन- 155, सागर- 192, खरगौन- 193, रतलाम- 239, रीवा- 65, बैतूल- 149, विदिशा- 151, धार- 118, सतना- 85, नरसिंहपुर- 59, बड़वानी- 61, होशंगाबाद- 97, शिवपुरी- 60, कटनी- 67, बालाघाट- 47, शहडोल- 102, छिंदवाड़ा- 112, झाबुआ- 43, सिहोर- 49, राजगढ़- 110, रायसेन- 128, नीमच- 84, मुरैना- 55, मंदसौर- 64, देवास- 42, शाजापुर- 46, दमोह- 115, छतरपुर- 73, अनूपपुर- 60, सिवनी- 24, सिंगरौली- 62, सीधी- 51, टीकमगढ़- 80, दतिया- 68, खंडवा- 88, गुना- 44, पन्ना- 31, उमरिया- 51, हरदा- 55, मंडला- 16, अलिराजपुर- 42, डिंडौरी- 20 अशोकनगर- 21, श्योपुर- 46, भिंड- 17, बुरहानपुर- 35, आगरमालवा- 29, निवाड़ी- 28 व्यक्ति शामिल है।

    बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 5,73,271 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 9517 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण बढक़र 111366 हो गए हैं।
    बतादें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

    Share:

    भारतीय वैरिएंट ने विश्व में मचाया कोहराम, WHO ने कहा- अब तक 44 देशों में हुई पुष्टि

    Wed May 12 , 2021
    नई दिल्‍ली। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने बुधवार को बताया कि भारत में कोरोना के मामले में विस्फोटक बढ़ोतरी करने वाला वैरिएंट अब तक दुनिया के 44 देशों में फैल चुका है। हेल्थ एजेंसी ने कहा कि भारत में पिछले साल अक्टूबर में मिला B.1.617 वैरिएंट WHO के सभी 6 रीजन के देशों में पहुंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved