बीजिंग। चीन में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। यहां के चॉगकिंग में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके बाद से चीन फिर से जीरो कोविड पॉलिसी पर उतर आया है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चॉगकिंग के लोगों को अपनी आवाजाही को कम से कम करने को कहा गया है।
चॉगकिंग के स्वास्थ्य अधिकारी ली पैन ने बताया कि यहां के निवासियों को अपनी-अपनी जगह पर रहने को कहा गया है, उनके बाहर निकलने पर मनाही है। वहीं, जो लोग बाहर हैं उन्हें भी कहा गया है कि जब तक जरूरी न हो वे यहां न आएं।
बता दें, चॉगकिंग में बुधवार को कोरोना के 123 नए मामले सामने आए थे। इनके संपर्क में 633 लोग थे। एकसाथ इतनी बड़ी संख्या में सामने आए मामलों ने यहां के स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले मंगलवार तक 1109 मामलों की पुष्टि की गई थी।
अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी जरूरी कोरोना रोकथाम उपायों को लागू कर दिया गया है। नए संक्रमणों का पता लगाने के लिए सामूहिक परीक्षण किया जाएगा। वहीं, जिन 11 जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं, वहां के लोगों को किसी अन्य जिले में जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को हुई बैठक में चीन की शीर्ष नेतृत्व वाली संस्था पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति ने जीरो कोविड पॉलिसी का समर्थन किया है। हालांकि शी जिनपिंग की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में देश की अर्थव्यवस्था पर COVID-19 के प्रभाव को कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।
चीनी मीडिया के मुताबिक, पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति ने बैठक में कहा कि देश में कोरोना के मामलों पर लगाम लगाने के लिए और भी ज्यादा दृढता दिखाने की जरूरत है। जल्दी से जल्दी इस दिशा में निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है।
समिति ने यह भी कहा कि हमें ऐसे उपाय अपनाने होंगे जिससे समान्य उत्पादन और रहने की व्यवस्था बहाल हो सके। हालांकि इस दौरान पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति ने यह साफ कर दिया कि फिलहाल अभी कोरोना के प्रभाव और प्रसार पर लगाम लगाने के लिए जीरो कोविड नीति में ढील देने की आवश्यकता नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved