इस महीने में पहली बार 300 से कम आया मरीजों का आंकड़ा, कुल जांच में से मात्र 286 मरीज आए पॉजिटिव
इन्दौर। राहत की बात है कि पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमण दर 7 प्रतिशत के आसपास ही टिकी हुई है, जो दिसम्बर के पहले सप्ताह में 10 से 12 प्रतिशत के बीच थी। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में कोरोना का संक्रमण कम हो सकता है। इस महीने में कल पहली बार 300 से कम नए मरीज आए हैं, जिसकी दर 7 प्रतिशत से भी कम आई है।
कल आरटीपीसीआर के 1954 और रैपिड एंटीजन टेस्ट के 2 हजार 607 सैम्पल मिलाकर कुल 3 हजार 351 सैम्पल जांचे गए थे। इनमें से 286 मरीज पॉजिटिव और 4 हजार 49 मरीज नेगेटिव मिले हैं, जबकि अस्पताल में भर्ती 16 मरीजों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। कल जो नए मरीज पॉजिटिव आए हैं, उनका प्रतिशत देखा जाए तो कल संक्रमण दर 6.57 प्रतिशत रही है। इसके पहले 25 तारीख को 6.77, 24 को 6.78 और 23 दिसम्बर को 7.08 संक्रमण दर थी, लेकिन लगातार चार दिनों से संक्रमण की दर 7 प्रतिशत रहने पर राहत महसूस की जा सकती है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना का संक्रमण शहर से कम होता जा रहा है। दिसम्बर की शुरुआत में यह आंकड़ा 10 से 12 प्रतिशत के बीच आ रहा था और मरीजों की संख्या भी 500 से ज्यादा आ रही थी, लेकिन दूसरे सप्ताह में यह संख्या 500 से कम आ गई और फिर 400 से 500 के बीच ही कोरोना मरीज निकल रहे थे। लेकिन चौथे सप्ताह में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400 के नीचे पहुंच चुका है। कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा भी अभी 2 से 3 के बीच ही है। यह आंकड़ा भी दिसम्बर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में ज्यादा था, जब एक दिन में 5 मरीजों की मौत हो रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved