नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। हालांकि, 18 राज्यों के 52 जिलों में बीते सप्ताह रोजाना 10 फीसदी से ज्यादा सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। 146 जिलों में संक्रमण का प्रसार पांच फीसदी से अधिक दर्ज किया गया है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट से पता चला कि अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वेली जिले में 100 फीसदी सैंपल संक्रमित पाए गए। इनके अलावा 94 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर पांच से 10 फीसदी के बीच दर्ज की गई।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते 26 अगस्त से एक सितंबर के बीच अरुणाचल प्रदेश के अलावा मिजोरम के भी कुछ जिलों में संक्रमण 20 से 40 फीसदी के बीच दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट दर्ज की जा रही है। राहत की बात है कि अस्पतालों पर संक्रमण का असर दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि जहां संक्रमण प्रसार अधिक है, उन जिलों में कोविड सतर्कता नियमों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
संक्रमण के 6,168 नए केस मिले
देश में कोरोना वायरस के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान 6,168 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते एक दिन में कोरोना से 9,685 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.68 फीसदी तक पहुंच गई है।
इसी के साथ ही देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,44,42,507 हो गई, जिनमें से अब तक 4,38,55,365 ठीक हो चुके हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 1.94 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 2,12,75,23,421 है। मंत्रालय ने बताया कि बीते दिन 22 लाख 40 हजार 162 कोविड वैक्सीन डोज दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved