भोपाल। राजधानी में कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस माह के 16वें दिन भी संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंचा है। आज राजधानी में 245लोग संक्रमित मिले हैं। उधर,राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब पुलिस ने व्यापारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार ही अब उन्हें दुकान खोलने और सामान की बिक्री करनी होगी। इसका पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें दुकान के सामने एक मीटर की दूरी तक रस्सी बांधने से लेकर 8 निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।
इसका पालन करेंगे
दुकान पर ज्यादा भीड़ नहीं लगाने दी जाएगी। सभी को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। अनुपम ने कहा कि हम पहले से ही फोन पर सामान बुक कराते हैं। लोगों को अब दुकान पर आने के पहले फोन पर ही पूरी तरह बुकिंग करने का अनुरोध किया है। इतना ही नहीं, ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट पर जोर दिया जा रहा है।
थोक बाजार शाम 7 बजे तक ही खुलेगा
भोपाल में लगातार कोरोना के प्रभाव को बढ़ता देख किराना व्यापारियों ने एक अहम निर्णय लिया है। इसके बाद अब थोक व्यापार शाम 7 बजे तक ही होगा। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ ने सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। संघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि करोना संक्रमण को देखते हुए जुमेराती और हनुमानगंज के थोक व्यापारी शाम 7 बजे तक ही कारोबार करेंगे। दाल, चावल, शक्कर, खाद्य तेल, आटा, मैदा समेत सभी किराना व्यापारियों ने इसका निर्णय लिया है। पुराने भोपाल के थोक किराना बाजार अब बुधवार से नए समय के साथ खुलेंगे। इसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अभी न्यू मार्केट और दस नंबर मार्केट साढ़े 8 बजे तक ही ओपन हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved