• img-fluid

    भारत में सिकुड़ रहा है कोरोना संक्रमण का दायरा, 16 राज्यों में घटे कोरोना के एक्टिव केस

  • September 01, 2020

    नई दिल्ली: देश के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले कम हुए हैं जिसके कारण देश में नये मरीजों की संख्या में रविवार के 16,673 की तुलना में सोमवार को 25 प्रतिशत से भी कम 4,021 की वृद्धि दर्ज की गयी। देश में अंडमान-निकोबार द्वीप, दादर-नगर हवेली एवं दमन- दीव, दिल्ली, लद्दाख, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, नागालैंड, बिहार, मिजोरम, मेघालय, ओडिशा, पुडडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटे है। देश भर में फिलहाल 7,85,996 सक्रिय मामले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 69,921 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 36,91,167 हो गया। इस दौरान 65,081 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 28,39,883 हो गयी है। देश में 819 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 65,288 हो गयी।

    इससे पहले 25 अगस्त को 67,151 मामले सामने आये थे तथा 26 से 30 अगस्त तक संक्रमितों की दैनिक संख्या 75 हजार से अधिक क्रमश: 75760, 77266, 76472, 78761 और 78512 रही। पिछले 24 घंटों के दौरान 65,081 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 28,39,883 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 4,021 बढ़कर 7,85,996 हो गये हैं। देश के 819 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 65,288 हो गयी। देश में सक्रिय मामले 21.29 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.94 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.77 प्रतिशत है।

    कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 510 बढ़कर 1,94,399 हो गयी तथा 184 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,583 हो गया। इस दौरान 11,158 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,73,559 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। दक्षिणी राज्यों में आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1,147 बढऩे से सक्रिय मामले 1,00,276 हो गये। राज्य में अब तक 3969 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 3,30,526 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 856 की कमी हुई है और यहां अब 87,254 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,702 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,49,467 लोग स्वस्थ हुए हैं।

    Share:

    प्रियंका ने भाजपा के आर्थिक पैकेज को बताया ‘हाथी दांत’

    Tue Sep 1 , 2020
    – चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर कहा-भाजपा सरकार ने डुबोई अर्थव्यवस्था नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं। इस क्रम में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved