• img-fluid

    अमेरिका और ब्रिटेन में बच्चों में बढ़ा Corona संक्रमण, भारत के लिए खतरे का संकेत

  • August 12, 2021

    डेस्‍क। भारत में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर से बच्चों को अधिक नुकसान होने का अनुमान है. अमेरिका व ब्रिटेन (America And Britain) में बच्चों में संक्रमण के मामले पहले की दो लहर की तुलना में बढ़ गए हैं, जो भारत के लिए खतरे का संकेत हो सकता है. अलबामा, अरकंसास, लुसियाना व फ्लोरिडा में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं.

    अरकंसास के चिल्ड्रेन अस्पताल में संक्रमण से भर्ती होने वाले बच्चों की दर में 50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. सात नवजात आईसीयू में तो दो वेंटिलेटर पर जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं. लुसियाना में जुलाई के आखिरी सप्ताह में सर्वाधिक 4232 बच्चों में संक्रमण मिला है. यहां 15 से 21 जुलाई के बीच पांच साल से कम उम्र के 66 बच्चों में वायरस मिला है. ब्रिटेन में हर दिन औसतन 40 बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.

    फ्लोरिडा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 12 वर्ष से कम उम्र के 10,785 मामले सामने आए थे. 12 से 19 वर्ष के 11,048 बच्चों में संक्रमण मिला है. 23 से 30 जुलाई के बीच 224 बच्चों को भर्ती कराया गया है. भारत में भी पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में बच्चे अधिक संक्रमित हुए हैं. संदेह है कि वायरस इस बार बच्चों को अपना शिकार बना सकता है.


    अमेरिका में 2020 में बच्चों की मौत का प्रमुख कारण कोरोना था. यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के बाल रोग विशेषज्ञ प्रो. एडम फिन्न बताते हैं कि बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. मेरे साथी बताते हैं कि वे अस्पताल में संक्रमित बच्चों को देख रहे हैं लेकिन संख्या ज्यादा है. इससे स्पष्ट है बीमारी के मामले में ये लहर पहले की दो लहर की तुलना में थोड़ी अलग है.

    इंपीरियल कॉलेज लंदन की पीडियाट्रिक इंफेक्सियश डिसीज विशेषज्ञ डॉ. एलिजाबेथ व्हिटकर का कहना है कि अमेरिका व ब्रिटेन में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में संक्रमण दर बढ़ी है. इनमें अधिकतर बच्चे ऐसे हैं जिन्हें टीका नहीं लगा है. ऐसे में बच्चों को हर हाल में टीका लगाना होगा.

    विशेषज्ञों का कहना है कि मोटे व मधुमेह से ग्रसित बच्चों के लिए ये कठिन समय है. संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं.अमेरिका में बच्चों में पीडियाट्रिक इन्फलैमेट्री मल्टी सिस्टम सिंड्रोम (पीआाईएमएस) के मामले बढ़ रहे हैं जिसका समय पर इलाज न हो तो बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है.

    Share:

    आसाराम के बेटे नारायण साई को बड़ा झटका, दो हफ्ते की मिली फरलो पर SC ने लगाई रोक

    Thu Aug 12 , 2021
    अहमदाबाद. सूरत की दो बहनों के साथ दुष्‍कर्म के मामले में जेल में बंद नारायण साईं (Narayan Sai) की फरलो (Furlough) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रोक लगा दी है। बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने साईं को दो हफ्ते की फरलो दी थी। हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved