• img-fluid

    गाँवों में कोरोना का 65 फीसदी तक बढ़ा संक्रमण

  • January 30, 2022

    • आज सुबह पॉजीटिव आए 164 मरीजों में से 113 ग्रामीण और तहसील इलाकों में मिले

    उज्जैन। कोरोना के घटते-बढ़़ते मामलों के बीच चौथे दिन भी ग्रामीण इलाकों में कोरोना का संक्रमण का ग्राफ बढ़त पर रहा है। आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में पूरे जिले में 164 नये मामले सामने आए हैं, इनमें से लगभग 65 फीसदी मरीज ग्रामीण और तहसील क्षेत्रों से सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि कल दिनभर में ठीक हुए 207 लोगों को छुट्टी के बाद घर भेज दिया गया है। पिछले एक महीने से कोरोना की तीसरी लहर का असर जिले में कम नहीं हो रहा है। हालांकि पिछले तीन दिनों में एकाएक मामले घट गए थे और संक्रमण दर गिरकर 7 प्रतिशत से नीचे आ गई थी परंतु एक दिन पहले शनिवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ और शहर तथा जिले में 264 नये मामले सामने आ गए थे।


    इसी के साथ संक्रमण दर उछलकर 12 प्रतिशत से ऊपर आ गई थी। इधर आज सुबह जारी 1809 सेम्पलों की जाँच रिपोर्ट में फिर से 164 नये मामले सामने आए हैं। हैरत की बात यह है कि इनमें से 65 प्रतिशत से ज्यादा मरीज तहसील और ग्रामीण इलाकों में पाए गए हैं। 164 में से उज्जैन शहर के 51 मरीज हैं, जबकि बाकी कि 113 मरीज उज्जैन ग्रामीण तथा अन्य तहसीलों से सामने आए हैं। हालांकि कल के मुकाबले आज सौ केस कम आने पर संक्रमण दर 9.7 प्रतिशत पर आ गई है। बढ़ते मामलों के बीच कल दिनभर में होम आईसोलेशन तथा अस्पतालों में उपचार करा रहे 207 मरीजों की ठीक होने पर छुट्टी भी गई है। इसके बावजूद आज की तारीख में 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और तीन को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। इसके बाद भी 1542 कोरोना पॉजीटिव मरीज अभी भी होम आईसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे हैं।

    बडऩगर और नागदा बने हॉट स्पॉट
    आज पॉजीटिव आए 164 केस में से 51 मरीज उज्जैन शहर के अलग कर दिए जाएं तो शेष 113 मरीजों में से 13 मामले उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र के हैं, जबकि सबसे ज्यादा मरीज आज बडऩगर तहसील में 35 पाए गए हैं। नागदा तहसील में भी आज 24 नये केस मिले हैं। इसी तरह महिदपुर में 19, तराना में 11, खाचरौद में 9 तथा घटिया में भी 2 नये पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं। आज पॉजीटिव आए कुल मरीजों का 65 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण तहसील और गाँवों में पाया गया है। बडऩगर और नागदा पिछले 3 दिनों में ग्रामीण इलाकों के नये हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं।

    Share:

    दरिंदगी: उस्तरे से महिला के प्राइवेट पार्ट्स काटना चाहते थे आरोपी, हैवानियत सुन दहल जाएगा दिल

    Sun Jan 30 , 2022
    नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन विवेक विहार इलाके में एक महिला के साथ हैवानियत के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, दरिंदगी की नई कहानियां सामने आ रही हैं। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने बाल काटने के बाद उस्तरे से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved