• img-fluid

    देश में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 41157 नए केस, 518 मरीज़ों की मौत

  • July 18, 2021

    नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस (Covid 19 in India) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है. दूसरी ओर विशेषज्ञ कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर की आशंका भी जता रहे हैं. इस बीच रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस (Covid 19) के 41157 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में भारत में 518 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.

    स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 42,004 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है. इसके बाद देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्‍या बढ़कर 3 करोड़ 02 लाख 69 हजार 796 हो गई है. साथ ही कोरोना संक्रमण के कुल 4,22,660 सक्रिय मामले हैं.


    भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 3 करोड़ 11 लाख 6 हजार 65 केस आए हैं. वहीं अब तक 4,13,609 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 38,079 केस सामने आए थे. साथ ही 560 लोगों की मौत हुई थी.

    इसके साथ ही देश में बड़े स्‍तर पर कोरोना वायरस वैक्‍सीन के टीकाकरण का अभियान चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 41.69 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं और राज्यों के पास तथा निजी अस्पतालों में 2.74 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं.

    मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि टीके की 18,16,140 और खुराकों की आपूर्ति की जा रही है. मंत्रालय के मुताबिक सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 41,69,24,550 खुराक प्रदान की जा चुकी हैं और आगे 18,16,140 खुराकों की आपूर्ति करने की प्रक्रिया चल रही है. शनिवार सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बर्बाद हो चुकी खुराकों समेत कुल 38,94,87,442 खुराक की खपत हुई है.

    Share:

    खुशखबरी : इन कर्मचारियों को सरकार हर साल देगी 15 दिन का अर्जित अवकाश

    Sun Jul 18 , 2021
    भोपाल: राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में संविदा पर नौकरी कर रहे कर्मचारियों को 15 दिन का अर्जित अवकाश देने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 19 हजार कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ माने जाने वाले नेशनल हेल्थ मिशन में प्रदेश भर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved