img-fluid

भारत में कोरोना संक्रमण 77 लाख के ऊपर पहुंचा

October 22, 2020

नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के मामले 77 लाख के पार हो गये हैं और इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 7.15 लाख के करीब पहुंच गई है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक बुधवार देर रात तक संक्रमण के 52,207 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 77,01,365 हो गया है और मृतकों की संख्या 635 और बढ़कर 1,16,585 हो गयी है।

देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 75,435 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 68,67,988 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में रिकॉर्ड 24,581 की कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामले घटकर 7,15,509 पर आ गये हैं।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में बुधवार को फिर से गिरावट दर्ज की गयी और सक्रिय मामले घटकर 1.58 लाख रह गये। राज्य में इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में 15,413की गिरावट दर्ज की गयी और मामलों की संख्या घटकर 1,58,852 हो गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 8,142 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,17,658 पहुंच गयी।इसी अवधि में 23,371 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 14,15,679 हो गयी है तथा 180 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 42,633 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 87.51 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

इसी के साथ बताना होगा कि कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र 1,58,852 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि कर्नाटक 1,00,440 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 93,426 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 8,277,961 हो गयी और इस हिसाब से भारत अब 5.76 लाख मामले ही पीछे हैं।

Share:

प्‍याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने किए ये उपाय

Thu Oct 22 , 2020
नई दिल्‍ली। त्‍योहारी सीजन में प्‍याज की आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने आयात के नियमों में ढील दी है। इसके साथ ही कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए बफर स्टॉक से ज्यादा प्याज की बाजार में आपूर्ति करने का भी फैसला किया है। ये जानकारी उपभोक्ता मामले, खाद्य और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved