ओटावा । कनाडा (corona) में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (corona infection) के बढ़ रहे मामलों के बीच देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दस हजार को पार कर गई।
अमेरिका को जॉन हॉपकिंस युनिवेर्सिटी के अनुसार कनाडा ऐसा बिस्वा देश बन गया है जहां दस हजार से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई हैं। कनाडा दरअसल कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है।
देश में फिलहाल कोरोना के कुल 222,670 मामले है जिसमे से 4.5 प्रतिशत संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी हैं। देश का क्यूबेक प्रांत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जहां कोविड-19 से अबतक 6172 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा ओंटारियो में इस संक्रमण से 3103 लोगों की मौत हुई हैं।
उधर, अन्य देश जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 11,409 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 449,275 हो गई। रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए संघीय सरकारी एजेंसी आरकेआई के अनुसार देश में शनिवार को रिकॉर्ड 14,714 मामले सामने आये थे और इसी दिन देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दस हजार के पार हो गई थी।
आरकेआई की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले सात दिनों में प्रति 100,000 निवासियों में संक्रमण की संख्या बढ़कर 80.9 हो गई। एजेंसी के अनुसार लोगों के आपस में ज्यादा मिलने से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखि जा रही हैं। एजेंसी ने जरुरी न होने पर एक-दूसरे से न मिलने की अपील भी की हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved