नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा रविवार देर रात 66 लाख को पार कर गया और चिंता की बात यह है कि फिर से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है जो 9.40 लाख से अधिक हो गये हैं।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देर रात तक 66,960 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 66,14,373 हो गयी है। इस दौरान 772 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,02,584 हो गयी। यहां राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 60,279 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 55,67,015 हो गयी है।
देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में 5,061 की वृद्धि होने के साथ ही 9,42,686 पहुंच गये हैं। महाराष्ट्र 2,55,281 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 13,702 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,409 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,827 और घटकर 2,55,281 रह गयी।
इस दौरान 15,048 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,49,603 हो गयी है तथा 326 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,084 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.64 फीसदी पहुंच गयी है, वहीं मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है। इसके अलावा देश में कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,15,574 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 84,497 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved