img-fluid

कोरोना संक्रमण 64 लाख को पार, एक लाख से अधिक लोगों की मौत

October 03, 2020

नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या शुक्रवार देर रात 64 लाख को पार गई जबकि इसके संक्रमण से देश में एक लाख अधिक लोगों की मौत हो गई हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 53,496 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 64,71,934 हो गयी है और इस दौरान 568 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या एक लाख को पार कर करीब 1,00,148 पर पहुंच गयी है।

इस बीच राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 60,181 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 53,82,979 हो गयी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7253 कम होने के साथ 9,42,744 रह गये हैं।

महाराष्ट्र 2,59,006 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 16,476 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार रात बढ़कर 14 लाख के पार 14,00,922 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गयी लेकिन फिर भी सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 27 और घट कर 2,59,006 रह गयी।

इस दौरान 16,104 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,04,426 हो गयी है तथा 394 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 37,056 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 78.83 फीसदी पहुंच गयी है वहीं मृत्यु दर महज 2.64 प्रतिशत है।

इसी प्रकार से कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,10,412 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि इस बीच केरल 72,339 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है।

Share:

एटीके मोहन बागान ने मिडफील्डर ग्लेन मार्टिंस के साथ किया करार

Sat Oct 3 , 2020
कोलकाता। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सत्र से पहले एटीके मोहन बागान ने मिडफील्डर ग्लेन मार्टिंस के साथ करार किया है। गोवा के 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 2019-20 आई-लीग के दौरान चर्चिल ब्रदर्स एससी के लिए 14 मैच खेले। मार्टिंस गोवा में एसईएसए फुटबॉल अकादमी का हिस्सा थे और उन्होंने 2014 में स्पोर्टिंग क्लब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved