• img-fluid

    दुनिया भर में कोरोना संक्रमण 2.62 करोड़ के पार, अब तक 8.67 लाख की मौत

  • September 04, 2020

    वाशिंगटन । विश्व में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.62 करोड़ के पार हो गयी है और इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.67 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 26,219,459 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,67,593 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 6149289 पर पहुंच गयी है और अब तक 186,786 लोगों की जान जा चुकी है।

    विश्व में कोरोना से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 4041638 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 124,638 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा 38,53,406 हो गया वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 67,376 हो गयी है।

    रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10 लाख को पार कर 1006923 पहुंच गई हैं तथा 17,479 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 657,129 लोग संक्रमित हुए हैं और 29,068 लोगों की मौत हो चुकी है।

    कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया ने दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है और अब छठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 641,574 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 20,618 है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 633,015 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 29,068 हो गयी हैं। मेक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 616,894 हो गई तथा 66,329 लोगों की मौत हो चुकी है।

    स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 488,513 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29,234 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में अर्जेंटीना ने चिली को पीछे छोड़ दिया है और अब 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 451,198 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9,361 है।

    चिली में कोरोना से 416,501 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 11,422 लोगों की मौत हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से करीब 380,786 लोग संक्रमित है जबकि 21,926 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 342,686 हो गई है और 41,615 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। फ्रांस में इस महामारी से अबतक 338,220 लोग संक्रमित हैं जबकि 30,712 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण मामलों में बंगलादेश सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 319,686 हो गई है तथा 4,383 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 318,319 मामले सामने आए हैं जबकि 3,982 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

    पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 297,014 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,328 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमित की संख्या 274,943 हो गयी है और 6,511 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 272,912 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,507 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 248,840 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,322 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 247,039 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 7275 लोगों की मौत हुई है।

    बेल्जियम में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,899 हो गई है। कोरोना वायरस से कनाडा में 9,189, इंडोनेशिया 7,750, इक्वाडोर में 6,648, नीदरलैंड में 6,268, स्वीडन में 5,832, मिस्र में 5,479, बोलीविया में 5,288, चीन में 4,728, रोमानिया में 3,765, फिलिपींस में 3,688, ग्वाटेमाला में 2,804, यूक्रेन में 2,759, स्विट्जरलैंड में 2,013, पोलैंड में 2,092, पनामा में 2046, होंडुरास में 1,924, पुर्तगाल में 1,829, और आयरलैंड में 1,777 लोगों की मौत हो चुकी है।

    Share:

    विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज' की बनेगी सीक्वल

    Fri Sep 4 , 2020
    अभिनेता विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबरॉय की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ का सीक्वल बनाने की घोषणा हो जा चुकी है। अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ हाल ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। फिल्म ‘खुदा हाफिज’ की सफलता के बाद निर्माताओं ने यह फैसला लिया है। फिल्म की शूटिंग 2021 के फर्स्ट क्वार्टर में शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved