• img-fluid

    कोरोना संक्रमित व्‍यक्ति बेहरेपन का हो सकता है शिकार, रिसर्च में दावा

    November 01, 2021

    कोरोना वायरस (corona virus) श्रवण संबंधी समस्याओं को नुकसान पहुंचा सकता है। यहां तक कि यह वायरस कोरोना संक्रमित व्यक्ति को बहरा भी बना सकता है। एक नए शोध में इसका खुलासा हुआ है। नए अध्ययन में पता चला है कि वायरस कान के भीतरी हिस्से को संक्रमित (infected) कर सकता है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) और मैसाचुसेट्स आई एंड ईयर के शोधकर्ताओं ने ऐसे 10 कोविड-19 मरीजों को देखा, जो कान से संबंधित बीमारियों से परेशान थे।

    शोधकर्ताओं ने पाया कि वायरस कान के आंतरिक कोशिकाओं, विशेष रूप से बालों की कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है। इस वजह से सुनने और संतुलन की समस्या हो सकती है। कोरोना से संक्रमित लोगों ने कम सुनाई देना, टिनीटस, चक्कर आना और संतुलन जैसी दिक्कतों के बारे में बताया था।

    सुनने की क्षमता पर हमला
    शोध के सह लेखक डॉ. कोन्स्टेंटिना स्टैंटोविक और डॉ. ली घेरके ने यह पता लगाने की कोशिश की कि क्यों वायरस और हेपेटाइटिस जैसी बीमारी महामारी आने से पहले सुनने की क्षमता पर हमला करता था। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि मार्च, 2020 में कोरोना से संक्रमित लोगों में बहरापन, चक्कर आना या टिनीटस जैसी समस्या देखने को मिली। मैसाचुसेट्स आई एंड ईयर में ओटोलॉजी और न्यूरोटोलॉजी के पूर्व प्रमुख और ओटोलरींगोलॉजी-हेड और विभाग के वर्तमान अध्यक्ष स्टैंटोविक ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि यह बीमारी संयोगवश हुआ या नहीं।

    टिनीटस :
    टिनीटस कानों से संबंधित एक बामारी है। इस परिस्थिति में कान में कुछ बजते रहने की आवाज आती है। ऐसा लगता है कि जैसे कोई सीटी बज रही है या फिर कुछ अलग तरह का शोर मच रहा है। कानों से संबंधित यह भयावह बीमारी है, इस दौरान कानों में तेज दर्द शुरू हो जाता है और इसका असर मस्तिष्क पर भी पड़ता है। कोविड के मरीजों में यह भी देखने को मिल रहा है।



    सुनने की क्षमता खो देना :
    एक या दोनों कानों में कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण का खतरा हो सकता है। अध्ययन के दौरान 7.6 प्रतिशत से अधिक लोग बहरेपन(deafness) की समस्या से ग्रसित हुए हैं। तथा कुछ लोगों में सुनने की क्षमता में गड़बड़ी देखी गई है। जब मरीजों से उनके सुनने की क्षमता के बारे में पूछा गया तो 121 संक्रमितों में से 16 लोगों ने कहा कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के आठ हफ्ते बाद उनके सुनने की क्षमता कम हो गई थी। इनमें से आठ लोगों ने कहा कि उनके श्रवण क्षमता में गड़बड़ी पैदा हो गई थी, जबकि आठ ने टिनीटस की शिकायत की।

    चक्कर आना :
    चक्कर आना, उल्टी होना, जी मिचलाना ये कोई कोरोना वायरस के क्लासिक लक्षण नहीं हैं। चक्कर आने पर जब व्यक्ति घूमने जैसा महसूस कर रहा हो तो इसका असर कान पर हो सकता है। ऐसे में आपको कोरोना के इस लक्षण से भी सजग रहने की आवश्यकता है।

    Share:

    भारत के Covid-19 Vaccination Certificate को इन 5 देशों ने दी मान्यता, देखें पूरी लिस्ट

    Mon Nov 1 , 2021
    नई दिल्ली: भारत के कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र को पांच और देशों ने अपने यहां मान्यता दे दी है. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, “एस्टोनिया, किर्गिस्तान, फिलिस्तीन राज्य, मॉरीशस और मंगोलिया सहित पांच और देशों ने भारत के टीकाकरण प्रमाणपत्र को मान्यता दी है.” […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved