नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच जहां संक्रमण (Infection) लगातार घट रहा है, वहीं मरीजों की कुल संख्या तीन करोड़ पार कर गई, हालांकि अब देश में कोरोना कहर बहुत कम हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार 848 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 1358 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 68 हजार 817 है। देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 16 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घटे में पॉजिटिविटी दर 2.67 प्रतिशत रही है।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जो एक राहत की बात है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 96.56 प्रतिशत हो गया है। वहीं आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अबतक कुल 39.59 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
बता दें कि नए दिशा-निर्देश लागू होने और राज्यों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद अब टीकाकरण ने काफी तेज रफ्तार पकड़ ली है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved