img-fluid

कोरोना संक्रमित पद्म भूषण पंडित राजन मिश्रा का हार्ट अटैक से निधन

April 26, 2021

 

कोरोना वायरस (Corona virus) ने शास्त्रीय गायन (Classical singing) की राजन-साजन (Rajan Saajan) की जोड़ी को अलग कर दिया है। कोविड संक्रमित हुए गायक राजन मिश्रा (Singer Rajan Mishra) का आज(रविवार) निधन हो गया है। उन्होंने शाम को सेंट स्टीफेंस अस्पताल में आखिरी सांस ली। राजन की मृत्यु के बाद कला-संगीत की दुनिया में शोक की लहर है। राजन-साजन की जोड़ी ने अपने गायन से करोड़ों दिलों का दिल जीता है।



बता दें राजन पहलवानी के शौकीन थे। बचपन में अपने छोटे भाई के साथ अखाड़े में जाते थे। वह क्रिकेट भी खेला करते थे। राजन मिश्रा बनारस घराने से ताल्लुक रखते थे। उन्हें साल 2007 में भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। राजन ने 1978 में श्रीलंका में अपना पहला कार्यक्राम दिया था। इसके बाद उन्होंने फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड, सिंगापुर, कतर, जर्मनी, बांग्लादेश सहित कई देशों में अपनी गायिका का जलवा बिखेरा।

बता दें पंडित राजन मिश्रा कोरोना संक्रमित थे। उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली को दिल्ली के सेंट स्टीफेंस अस्पताल में एडमिट कराया गया। यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। देर शाम हार्ट अटैक से उनका देहांत हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजन मिश्रा के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्रा जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।

Share:

देशभर में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 3,54,531 नए मामले, स्वस्थ होने वालों की दर गिरी

Mon Apr 26 , 2021
  नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का कहर देश में हर दिन नया रिकॉर्ड (The record) बना रहा है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार को एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 3,54,531 नए मामले मिले. यह किसी एक देश में एक दिन में मिले नए कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की विश्वभर में सर्वाधिक संख्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved