• img-fluid

    दुनियाभर में कोरोना संक्रमित हुए 2 करोड़ 35 लाख से अधिक, अब तक 8 लाख से अधिक मौतें

  • August 25, 2020


    वाशिंगटन । दुनिया भर के तमाम देशों में अब तक कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्‍या 2 करोड़ 35 लाख से अधिक हो चुकी है। जबकि मरने वालों की संख्या 8 लाख 11 हजार से अधिक है। यह आंकड़ा जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से मंगलवार सुबह जारी किया गया है।

    यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, दुनिया भर में संक्रमण के मामले सबसे अधिक अमेरिका में हैं। मंगलवार सुबह तक दुनिया के तमाम देशों से संकलित आंकड़ों को मिलाकर दुनिया में संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ 35 लाख 71 हजार 84 है और मरने वालों की संख्या 8 लाख 11 हजार 7 सौ 48 है।

    दुनिया में अमेरिका और ब्राजील कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दुनिया के 40 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका और ब्राजील में हैं. यही नहीं, कोरोना से 36 फीसदी मौतें भी इन्हीं दोनों देशों में हुई है. लेकिन पिछले 24 घंटे में यहां मामलों की संख्या और मौत का आंकड़ा घटा है. यहां क्रमश: 41,448 और 21,434 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 509 और 679 मौत हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से दुनिया में सबसे ज्यादा मामले भारत में बढ़ रहे हैं. इसके बाद अमेरिका और ब्राजील में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं.

    दुनिया के 21 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में चौथे नंबर पर है. चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
    जारी…

    Share:

    एक्शन और ड्रामा से भरपूर है ईशान खट्टर की फिल्म 'खाली पीली' का टीजर

    Tue Aug 25 , 2020
    ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘खाली पीली’ का टीजर गत दिवस रिलीज हो गया। फिल्म का टीजर एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। पिछले काफी समय से फिल्म चर्चा में थी। टीजर की शुरुआत एक पुलिसवाले की घोषणा के साथ होती है जो वॉकी टॉकी पर बता रहा है कि एक लड़का और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved