• img-fluid

    विश्‍व में कोरोना संक्रमित संख्‍या हुई 2 करोड़ 7 लाख से अधि‍क, 7 लाख 52 हजार लोगों की मौत

  • August 14, 2020

    जिनेवा । विश्‍वभर में कोरोना वायरस का कहर फैल चुका है। इस खतरनाक वायरस का खौफ विश्व के लगभग हर देश में बरकरार है। वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.07 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, इस घातक संक्रमण से होने वाली मौतें 752,000 से अधिक हो गई हैं।

    जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा इस मामले में एकत्र किए गए आंकड़ों को देखें तो ब्राजील 3,164,785 संक्रमण और 104,201 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (2,396,637) स्थान पर है। इसके बाद रूस (905,762), दक्षिण अफ्रीका (572,865), मेक्सिको (505,751), पेरू (498,555), कोलंबिया (422,519), चिली (380,034), स्पेन (337,334), ईरान (336,324), ब्रिटेन (315,583), सऊदी अरब (294,519), पाकिस्तान (286,674) है।

    इसके अलावा अर्जेंटीना (276,072), बांग्लादेश (269,115), इटली (252,235), तुर्की (245,635), फ्रांस (244,096), जर्मनी (222,281), इराक (164,277), फिलीपींस (147,526), इंडोनेशिया (132,816), कनाडा (123,180), कतर (114,281) और कजाकिस्तान (101,372) हैं।

    वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (55,293), भारत (47,033), ब्रिटेन (46,791), इटली (35,231), फ्रांस (30,392), स्पेन (28,605), पेरू (21,713), ईरान (19,162), रूस (15,353), कोलम्बिया (14,145), दक्षिण अफ्रीका (11,270) और चिली (10,299) हैं।

    Share:

    विधानसभा में अशोक गहलोत के बगल में नहीं निर्लदीय विधायकों के साथ बैठेंगे पायलट

    Fri Aug 14 , 2020
    जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में भले ही अब सब कुछ नॉर्मल हो गया हो, मगर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज से कड़वी हकीकत से रूबरू होंगे। उपमुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद अब सचिन पायलट विधानसभा में अशोक गहलोत के बगल वाली सीट पर नहीं बैठेंगे। सचिन पायलट को निर्दलीय विधायक संजय लोढ़ा के बगल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved