नयी दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona)वायरस (Covid-19) के 28,324 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार 92,06,077 पहुंच गयी जबकि चिंता की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से वृद्धि हुई है।
विभिन्न राज्यों से मंगलवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1,793 की वृद्धि हुई है जिससे यह संख्या बढ़कर 4,40,460 हो गयी है। पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन शुक्रवार को इस संख्या में 491 की वृद्धि हुई थी जबकि शनिवार को 4047 की कमी आई थी। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गयी और अब यह 93.73 फीसदी पर आ गयी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 25,383 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 86,29,022 हो गयी है। इसी अवधि में 255 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,509 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.78 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.46 फीसदी पर बनी हुई है।
राज्य के सक्रिय मामलों में सबसे कम वृद्धि महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र में 306 की वृद्धि हुई है जिसके बाद यह संख्या 83,221 हो गई है। राज्य में इस दौरान 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,683 हो गया है जबकि अभी तक 16,58,879 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
बतादें कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब एक करोड़ से अधिक 1,24,30,825 हो गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 32.24 लाख मामले पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved